Keshkal News: लाइट नहीं थी तो मोबाइल टॉर्च से ही कर डाला मरीज का इलाज..! स्वास्थ्य अधिकारियों की मौजूदगी में की गई की बड़ी लापरवाही…

छत्तीसगढ़ केशकाल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां के फरसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिजली गुल होने के कारण मरीजों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ा। हैरानी की बात यह है कि इस आपात स्थिति में न तो जनरेटर चालू किया गया और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई। ऐसे में अस्पताल स्टाफ को मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज करना पड़ा।

Keshkal News: लाइट नहीं थी तो मोबाइल टॉर्च से ही कर डाला मरीज का इलाज..! स्वास्थ्य अधिकारियों की मौजूदगी में की गई की बड़ी लापरवाही…

keshkal news

Modified Date: October 4, 2025 / 10:07 am IST
Published Date: October 4, 2025 10:06 am IST
HIGHLIGHTS
  • स्वास्थ्य केंद्र में अधिकारियों की लापरवाही
  • बिजली गुल होने से मरीज परेशान
  • मोबाइल टॉर्च से किया गया मरीज का इलाज

Keshkal News: केशकाल: छत्तीसगढ़ के केशकाल क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाली और चिंताजनक खबर सामने आई है, जिसने न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं की सच्चाई उजागर कर दी है, बल्कि सरकारी सिस्टम की लापरवाही पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह मामला फरसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां बिजली गुल हो जाने के बाद मरीजों का इलाज मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में करना पड़ा।

यह है पूरा मामला 

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अस्पताल में जनरेटर की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी या यदि थी भी, तो उसे चालू नहीं किया गया। जब मरीजों को इलाज की सबसे ज्यादा ज़रूरत थी, उस समय नर्स और डॉक्टरों को मजबूरी में अपने मोबाइल फोन की टॉर्च जलाकर टांके लगाने जैसे कार्य करने पड़े। इस घटना से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद स्थानीय जनता में भारी आक्रोश फैल गया है।

 पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

जानकारी के अनुसार, फरसगांव स्वास्थ्य केंद्र में यह कोई पहली घटना नहीं है। पहले भी कई बार बिजली जाने और दवा-सुविधाओं की कमी की शिकायतें स्थानीय लोगों द्वारा की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्वास्थ्य केंद्र सिर्फ नाम का है, असल में यहां इलाज से ज़्यादा परेशानी मिलती है।

 ⁠

read more: Bhopal Crime News: भोपाल में गौ तस्करी का बड़ा खुलासा, बजरंग दल ने इनोवा कार से पकड़ा 5 क्विंटल से अधिक गौ मांस

read more: Ambikapur Crime News: दुर्गा विसर्जन की भीड़ में खूनी खेल! कांग्रेस नेता और भाई पर हुआ जानलेवा हमला


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।