keshkal News: राष्ट्रीय राजमार्ग का पुलिया हुआ क्षतिग्रस्त, बारिश की वजह से पुल में हुआ गड्ढा, राहगीरों के लिए बना खतरा
keshkal News: राष्ट्रीय राजमार्ग का पुलिया हुआ क्षतिग्रस्त, बारिश की वजह से पुल में हुआ गड्ढा, राहगीरों के लिए बना खतराNational highway br...
National highway bridge damaged in Keshkal
केशकाल: National highway bridge damaged in Keshkal बारिश का मौसम शुरू होते ही क्षेत्र की नदी नाले उफान पर हो जाते हैं तो वहीं पुल पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाता है। इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग से 30 किमी केशकाल दादरगढ़ के पास बने नवनिर्मित पुल में बड़ा सा गड्ढा हो गया है जिसके कारण इस मार्ग पर आवागमन करने वाले राहगीरों के लिए य़ह खतरा बना हुआ है। गुणवत्ताहीन कार्य होने के चलते सड़क बीचों बीच से फटने भी लगी है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग में कई जगहों पर गड्ढा हो गया है। इस मार्ग से प्रतिदिन बस्तर के विधायक मंत्री सांसद व बड़े अधिकारी इसी मार्ग से आवागमन करते हैं, लेकिन अब तक किसी ने भी इन गड्ढों पर ध्यान नहीं दिया।
National highway bridge damaged in Keshkal स्थानीय ग्रामीण और राहगीरों से चर्चा करने पर बताया कि कुछ सीमा पहले इस पुल को बनाया गया है, लेकिन गुणवत्ताहीन निर्माण होने के कारण पहले ही बरसात में गड्ढा हो गया है।आने वाले समय में गड्ढा ना भरने से बड़ा हादसा हो सकता है। प्रतिदिन इस गड्ढे से होकर हजारों गाड़ियां चलती है सबसे ज्यादा छोटे गाड़ियों को बाइक चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, कुछ बाइक चालक तो गिर भी गए हैं। अब देखना होगा कि खबर दिखाने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग में बने इस प्रकार सभी गड्ढों का मरम्मत कब करती है।

Facebook



