Misdeed by pretending to feed chocolate to mentally weak minor
खैरागढ़। नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी 24 घंटे के भीतर छुईखदान पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी कामता प्रसाद सेन को जेल भेजा गया। गुरुवार को प्रार्थी ने छुईखदान में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे के बीच उनकी 11 वर्षीय नाबालिक लड़की जो मानसिक रूप से कमजोर है, जिसे आरोपी कामता प्रसाद सेन ने चॉकलेट खिलाने के बहाने से बहला फुसलाकर अपने मोटर सायकल में बैठाकर ऐटिकसा खार में ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 107/2023 धारा 363, 376, 376 (2)(i),2k, 376AB भा.द.स. 4, 6 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। नाबालिक बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से बयान दर्ज कराया गया और महिला चिकित्सा अधिकारी से डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया। आरोपी कामता प्रसाद सेन पवनतरा निवासी ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया है। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल को जप्त किया गया है। IBC24 से प्रशांत सहारे की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें