Khairagarh Missing Couple: घर से निकले, मायके नहीं पहुंचे… आखिर कहां गए थे नवविवाहित जोड़ा नरेंद्र और ट्विंकल? पुलिस भी रह गई दंग
घर से निकले, मायके नहीं पहुंचे… आखिर कहां गए थे नवविवाहित जोड़ा नरेंद्र और ट्विंकल...Khairagarh Missing Couple: They left home but did not
Khairagarh Missing Couple | Image Source | IBC24
- लापता नवविवाहित जोड़ा खुद पहुंचा थाने,
- 6 दिन से लापता नवविवाहित जोड़ा,
- नरेंद्र और ट्विंकल को पुलिस ने परिजनों से मिलाया,
खैरागढ़: Khairagarh Missing Couple: देशभर में राजा और सोनम के किस्से को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। शादी के बाद हनीमून और मेघालय में राजा की मर्डर से हर कोई हैरान है। आखिर सात फेरों के सातों वचन पल भर में सोनम कैसे भूल गई और अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। अब नवनिवाहित जोड़ों का लापता होना लोगों में डर पैदा कर दिया है। ऐसा ही एक मामला समाने आया है छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले से जहां बीते छह दिनों से नवविवाहित जोड़ा नरेंद्र वर्मा (28) और ट्विंकल वर्मा (25) लापता थी पर पुलिस ने दोनों को सकुशल ढूंढ लिया है।
Khairagarh Missing Couple: जानकारी के मुताबिक कि यह जोड़ा 14 जून को खैरागढ़ स्थित अपने घर से निकला था और ट्विंकल के मायके चकनार जाने की बात कहकर निकले थे लेकिन निर्धारित स्थान पर न पहुंचने से परिजन घबरा गए और अनहोनी की आशंका जताते हुए छुईखदान थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नरेंद्र और ट्विंकल की शादी अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर करीब डेढ़ महीने पहले ही हुई थी। जब यह जोड़ा 14 जून को घर से निकला और कई दिनों तक कोई संपर्क नहीं हुआ तब 17 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
Khairagarh Missing Couple: इसके बाद छुईखदान थाना प्रभारी जितेंद्र बंजारे के नेतृत्व में उनकी तलाश शुरू हुई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर अन्य तकनीकी माध्यमों से उनकी खोजबीन तेज की। पुलिस की सतत प्रयासों के बाद 20 जून को यह नवविवाहित जोड़ा स्वयं थाने पहुंचा जहां उनकी काउंसलिंग की गई और फिर दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी बंजारे ने जानकारी दी कि दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं।

Facebook



