Khairagarh Missing Couple: घर से निकले, मायके नहीं पहुंचे… आखिर कहां गए थे नवविवाहित जोड़ा नरेंद्र और ट्विंकल? पुलिस भी रह गई दंग

घर से निकले, मायके नहीं पहुंचे… आखिर कहां गए थे नवविवाहित जोड़ा नरेंद्र और ट्विंकल...Khairagarh Missing Couple: They left home but did not

Khairagarh Missing Couple: घर से निकले, मायके नहीं पहुंचे… आखिर कहां गए थे नवविवाहित जोड़ा नरेंद्र और ट्विंकल? पुलिस भी रह गई दंग

Khairagarh Missing Couple | Image Source | IBC24

Modified Date: June 20, 2025 / 04:13 pm IST
Published Date: June 20, 2025 4:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लापता नवविवाहित जोड़ा खुद पहुंचा थाने,
  • 6 दिन से लापता नवविवाहित जोड़ा,
  • नरेंद्र और ट्विंकल को पुलिस ने परिजनों से मिलाया,

खैरागढ़: Khairagarh Missing Couple:  देशभर में राजा और सोनम के किस्से को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। शादी के बाद हनीमून और मेघालय में राजा की मर्डर से हर कोई हैरान है। आखिर सात फेरों के सातों वचन पल भर में सोनम कैसे भूल गई और अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। अब नवनिवाहित जोड़ों का लापता होना लोगों में डर पैदा कर दिया है। ऐसा ही एक मामला समाने आया है छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले से जहां बीते छह दिनों से नवविवाहित जोड़ा नरेंद्र वर्मा (28) और ट्विंकल वर्मा (25) लापता थी पर पुलिस ने दोनों को सकुशल ढूंढ लिया है।

Read More : Ratlam College Students Protest: पेपर बने अच्छे, फिर भी 100 से ज्यादा छात्राओं को मिले 0 नंबर! यूनिवर्सिटी की लापरवाही पर फूटा स्टूडेंट्स का गुस्सा

Khairagarh Missing Couple:  जानकारी के मुताबिक कि यह जोड़ा 14 जून को खैरागढ़ स्थित अपने घर से निकला था और ट्विंकल के मायके चकनार जाने की बात कहकर निकले थे लेकिन निर्धारित स्थान पर न पहुंचने से परिजन घबरा गए और अनहोनी की आशंका जताते हुए छुईखदान थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नरेंद्र और ट्विंकल की शादी अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर करीब डेढ़ महीने पहले ही हुई थी। जब यह जोड़ा 14 जून को घर से निकला और कई दिनों तक कोई संपर्क नहीं हुआ तब 17 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

 ⁠

Read More : Chhattisgarh Naxal Encounter: माओवादियों का शीर्ष नेतृत्व ढेर, अब बस्तर में 45 से घटकर बचे सिर्फ 15 बड़े लीडर, IG सुंदरराज बोले- आत्मसमर्पण ही आखिरी रास्ता

Khairagarh Missing Couple:  इसके बाद छुईखदान थाना प्रभारी जितेंद्र बंजारे के नेतृत्व में उनकी तलाश शुरू हुई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर अन्य तकनीकी माध्यमों से उनकी खोजबीन तेज की। पुलिस की सतत प्रयासों के बाद 20 जून को यह नवविवाहित जोड़ा स्वयं थाने पहुंचा जहां उनकी काउंसलिंग की गई और फिर दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी बंजारे ने जानकारी दी कि दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।