Nyota Bhojan : आत्मानंद स्कूल में पीएम पोषण शक्ति योजना की शुरूआत, जिला अधिकारी ने बच्चों को परोसा भोजन
Nyota Bhojan : आत्मानंद स्कूल में पीएम पोषण शक्ति योजना की शुरूआत, जिला अधिकारी ने बच्चों को परोसा भोजन
Nyota Bhojan
प्रशांत सहारे, खैरागढ़।
Nyota Bhojan: छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार केसीजी जिला मुख्यालय के आत्मानंद स्कूल में न्योता भोजन की शुरुआत की गई। इस मौके पर सभी अतिथियों एवं शाला स्टॉफ ने स्वयं अपने हाथों से बच्चों को भोजन परोसा। भोजन में बच्चों ने भी पुलाव, हलवा का आनंद लिया। सभी बच्चों ने खुशी-खुशी भोजन ग्रहण किया। वही अतिथियों सहित स्कूल के स्टाफ ने भी पोषण आहार ग्रहण किया।
Nyota Bhojan: बता दें कि छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को दिए जाने वाले गर्म भोजन को सामुदायिक भागीदारी की बदौलत और अधिक पोषक बनाने की अभिनव पहल की गई है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एफ आर कोसरिया ,मंडल भाजपा अध्यक्ष विनय देवांगन प्राचार्य तारा सिंह ,खेल अधिकारी कन्हैया पटेल,बीआरसी सुजीत चौहान सहित सहित स्टाफ मौजूद रहे।

Facebook



