ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, लव ट्रायंगल में हुई थी छोटी बहन की हत्या, जानें पूरा माजरा…

Younger sister was killed in love triangle छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के एक हत्या की गुत्थी आखिरकार सुलझ ही गई।

ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, लव ट्रायंगल में हुई थी छोटी बहन की हत्या, जानें पूरा माजरा…

Younger sister was killed in love triangle

Modified Date: July 19, 2023 / 10:10 am IST
Published Date: July 19, 2023 10:10 am IST

Younger sister was killed in love triangle : खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के एक हत्या की गुत्थी आखिरकार सुलझ ही गई। बीते कई दिनों से खैरागढ़ के इस अनसुलझे मामले को लेकर कई दिनों तक पुलिस उलझी रही। छोटी बहन के हत्या मामले में पुलिस टीम का भी दिमाग चकरा गया, जब बड़ी बहन ने अपना जुर्म कबूला। हत्या के बाद छोटी बहन मृतिका के सिर, कान, के पास चोट था सिर नाक से खुन बह रहा था चेहरे, गला, कंधा में फफोले जैसा निशान दिख रहा था। पंचनामा में मृतिका संदेहास्पद हालत में नहीं हो पाया। जिसके बाद मृतिका के शव का पीएम काराया गया।

Read more: राजधानी समेत प्रदेश के कई शहरों में आयकर विभाग की छापेमारी, राइस मिलर समेत इन कारोबारियों के ठिकानों पर दी दबिश 

जानें पूरा मामला

इस मामले में सायबर सेल प्रभारी के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही की। अज्ञात आरोपी के पता साजी में पुलिस जुटी। घटना स्थल मृतिका घर परिजनों एवं आसपास से पुछताछ करने पर संदेही बड़ी बहन गायत्री धुर्वे को हिरासत में लेकर पुछताछ कर किया गया, जो अपना जुर्म करना स्वीकार कर बतायी कि ग्राम के ही योगेश साहू से 3 वर्षों से प्रेम संबध है। जिससे 02 माह से इसकी छोटी बहन संध्या ध्रुर्वे पिता जी के मोबाईल से बात करती थी। तो अपनी बहन को प्रेमी योगेश साहू से बात करने के लिए मना किया था। कुछ समय पहले फिर पता चला कि संध्या चोरी छुपे योगेश साहू से बात करती है। जिससे दो झापड़ मार का सख्त मना किया था। इसी बात से अपनी बहन के प्रति मन में चिढ़ रंजिश रखी हुई थी।

 ⁠

Read more: प्रेम दीवानी या ‘जासूस’ पाकिस्तानी! इस एक गलती ने खोली सीमा हैदर की पोल…, ATS को मिले IB से ये अहम सुराग 

आरोपी बड़ी ​​बहन ने ऐसे रची थी साजिश

Younger sister was killed in love triangle : तारीख 15.07.2023 को सुबह लगभग 08.30 बजे घर के सभी लोग काम करने खेत व मजदुरी करने चले गये थे। दोनों बहने घर में थी। छोटी बहन संध्या नहाने के लिए पानी भरकर रखी थी उसी पानी से नहा कर आई तो मेरे पानी से कैसे नहा ली कहकर झगड़ने लगी तो मैंने झापड़ मारी तो उसने भी मुझे मारने लगी। प्रेमी योगेश के बात को लेकर पहले ही बहुत गुस्सा थी अत्याधिक चिढ़ व ईष्या के कारण घर अंदर रखे टंगिया से संध्या के सिर पर दो बार वार कर दिया, जिससे संध्या जमीन पर गिर गई। धक्का मुक्की में चावरा में रखे गर्म पानी संध्या के चेहरे में गिर गया। संध्या को वहीं छोड़कर खैरागढ़ आ गई। इसके बाद आरोपी बड़ी बहन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में