राजधानी में बर्थडे मनाकर लौट रहे युवकों पर चाक़ू से हमला, एक की हालत गंभीर
Raipur me chakubaji : प्रदेश की राजधानी रायपुर में बर्थ-डे मनाकर लौट रहे युवकों के साथ जमकर मारपीट हुई है। लात घूंसों के साथ धार-धार
Raipur me Chakubaji
रायपुर : Raipur me chakubaji : प्रदेश की राजधानी रायपुर में बर्थ-डे मनाकर लौट रहे युवकों के साथ जमकर मारपीट हुई है। लात घूंसों के साथ धार-धार हथियार से भी हमला किया गया है। इस हमले में दो युवकों को मामूली चोंट आई है तो वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर युवकों से मारपीट की गई है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज कर ली है। तीनों के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : सोने की कीमत में 2000 रुपए की गिरावट, जानिए अभी क्या रहा 24 कैरेट गोल्ड का भाव
Raipur me chakubaji : यह पूरी घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के मोतीनगर की है। जहां काशीराम नगर निवारी आकाश सिंह अपने दो दोस्तों अभिषेक सिंह और अमित जगत के साथ एक निजी होटल में जन्म दिन की पार्टी मनाकर कर लौट रहे थे। तभी उनपर पुरानी रंजिश को लेकर हैदर, सानू और साहिल ने हमला कर दिया। आकाश ने बताया कि उसका साथी अभिषेक सिंह हत्या के प्रयास के एक मामले का मुख्य गवाह है, होटल से जैसे ही बाहर निकले वैसे ही हैदर, सानू और साहिल ने अभिषेक को मारने लगे। उसके सिर पर पत्थर से वार किया गया। इससे वह मौके पर बेहोस हो गया। बीच बचाव करने जब अमीत के साथ खुद पहुंचा तो दोनों के ऊपर धारदार नुकीली चीज से कमर पर वार किया।

Facebook



