Kondagaon News: परिवार के साथ जंगल गई तीन साल की मासूम के साथ हुआ ऐसा कांड, मंजर देख फटी रह गई परिजनों की आंखें

परिवार के साथ जंगल गई तीन साल की मासूम के साथ हुआ ऐसा कांड 3 year old innocent girl died due to falling tree

  •  
  • Publish Date - May 29, 2023 / 06:40 PM IST,
    Updated On - May 29, 2023 / 06:54 PM IST

A 3-year-old girl who went to the forest with her family died after a tree fell on her

कोंडागांव। विकासखंड माकड़ी के बेलगांव किकाड़ीबेड़ा जंगल से दुखद घटना निकल कर सामने आई है। यहां परिवार के साथ जंगल गई 3 वर्षीय मासूम बच्ची के ऊपर पेड़ गिर गया। पेड़ के नीचे दबने से 3 वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।

Read More: पूर्व पत्नी को दूसरी शादी रचाते देख बौखलाया शख्स, सास-ससुर के साथ कर दिया ये कांड

घटना के संबंध में मकड़ी थाना प्रभारी सोहन सिंह सोढ़ी ने जानकारी देते हुए बताया, की बेलगांव किकाड़ीबेड़ा निवासी तुलाराम मंडावी अपनी पत्नी सियाबती और 3 वर्षीय बेटी चांदनी के साथ घर के ही पास स्थित जंगल गए थे। अचानक तेज हवा चलने से चांदनी के ऊपर साल का बड़ा वृक्ष आकर गिर गया। इससे चांदनी पेड़ के नीचे दब गई और उसके सिर पर गंभीर चोटें आई। किसी तरह से तुलाराम ने चांदनी को पेड़ के नीचे से निकालकर माकड़ी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। IBC24 से अन्जय यादव की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें