Kondagaon news: नक्सलियों के मंसूबे हुए नाकाम, पांच किलो का IED बम बरामद कर जवानों ने किया नष्ट
Jawans recovered and destroyed five kg IED bomb नक्सलियों के मंसूबे हुए नाकाम, पांच किलो का IED बम बरामद कर जवानों ने किया नष्ट
Naxalites' plan failed, jawans recovered and destroyed five kg IED bomb
कोंडागांव। जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त दल ने 5 किलो का आईईडी बम बरामद किया है। आईईडी बम को बरामद करने के बाद सुरक्षा जवानों ने एहतियातन ब्लास्ट करके उसे निष्क्रिय किया है। घटना सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत बुनागांव के पास नारायणपुर – कोण्डागांव मुख्य मार्ग की है।
Read More: जिला अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा.. डिलीवरी के बाद मां ने अपने ही बच्चे को घर ले जाने से किया इंकार
घटना के बारे में पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, मुखबीर से मिली थी कि कोण्डागांव – नारायणपुर मुख्य मार्ग पर बुनागांव से कुछ दूर कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी गई है। इस सूचना के आधार पर जिला पुलिस बल कोण्डागांव की डीआरजी टीम और सीआरपीएफ 188 बटालियन के संयुक्त टीम के कोण्डागांव से काकोड़ी के बीच आरओपी लगाकर बीडीएस टीम के सहयोग से एरिया की डिटेल से सर्च किया। इस पर काकोड़ी मार्ग पर बुनगांव के पास जंगल में 5 किलो का टिफिन बम मिला। बम को मौके पर ही बीडीएस टीम के सहयोग से निष्क्रिय करने की कार्रवाई की गई है। IBC24 से अन्जय यादव की रिपोर्ट

Facebook



