Father Son Attacked: बेखौफ हुए बदमाश, घर पर सो रहे पिता-पुत्र पर किया जानलेवा हमला, हमले में घायल शख्स ने पुलिस को बताई आपबीती, ये है पूरा मामला

Father Son Attacked: बेखौफ हुए बदमाश, घर पर सो रहे पिता-पुत्र पर किया जानलेवा हमला, हमले में घायल शख्स ने पुलिस को बताई आपबीती, ये है पूरा मामला

Father Son Attacked: बेखौफ हुए बदमाश, घर पर सो रहे पिता-पुत्र पर किया जानलेवा हमला, हमले में घायल शख्स ने पुलिस को बताई आपबीती, ये है पूरा मामला

Father Son Attacked


Reported By: Anjay Yadav,
Modified Date: January 11, 2024 / 07:15 pm IST
Published Date: January 11, 2024 7:02 pm IST

कोंडागांव।Father Son Attacked: सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत बम्हनी गांव पहुंचकर कुछ युवकों ने पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला किया है, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया है। घायलों के अनुसार, पड़ोसी मड़ानार गांव के कुछ युवकों ने उनके घर में घुसकर बंडासा से प्राणघातक हमला कर घायल किया है। जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है। सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत बम्हनी गांव निवासी 50 वर्षी जयलाल पटेल और उसके बेटे मनोज पटेल पर घर में घुसकर हथियारबंद युवकों ने बंडासा से प्राण घातक हमला किया।

Read More: Datia News: राम की अनोखी भक्ती: चार दशकों से अन्न, जल त्यागकर लिया मौन साधना का संकल्प, अब प्राण प्रतिष्ठा पर तोड़ेंगे व्रत

पिता जयलाल पटेल ने किया बीच-बचाव

 ⁠

Father Son Attacked: इस बारे में घायल जयलाल पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि, देर रात वे अपने घर पर आराम कर रहे थे। इसी दौरान मड़ानार गांव निवासी उतरन ठाकुर, अभी पटेल और मंगलू ठाकुर उनके घर आ धमके। तीनों विवाद करते हुए अपने साथ लाए हुए बंडासा से मनोज पटेल पर हमला करने लगे। मनोज पर हमला होता देख उसके पिता जयलाल पटेल बीच-बचाव करने लगे, तो पिता पर भी बंडासा से वार कर दिया। हथियारबंद युवकों के इस घटना के बाद पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके चलते उन्हें कोण्डागांव के जिला अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया है। इधर सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने उतरन ठाकुर, अभी पटेल और मंगलू ठाकुर के विरुद्ध आईपीसी की धारा 294, 324, 34, 452 और 506 का अपराध पंजीबद कर लिया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में