Two accused brought from Central Jail Jagdalpur to Kondagaon court absconded while returning
कोंडागांव। जगदलपुर स्थित केंद्रीय जेल से कोण्डागांव के न्यायालय में लाए गए दो आरोपी वापस लौटने के दौरान फरार हो गए हैं। दोनों आरोपी कोण्डागांव जिले के ही रहने वाले हैं। बताया केंद्रीय जेल जगदलपुर ले जाए जाने के दौरान जोबा के पास जेल वाहन से कूदकर दोनों आरोपी फरार हुए हैं। फिलहाल सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस दोनों फरार आरोपियों की तलाश में जुट चुकी है।
कोण्डागांव जिला के गारका थाना धनोरा, केशकाल निवासी विजय बंजारे और बड़ेसोहंगा थाना अनंतपुर, माकड़ी निवासी लखीधर नेताम को अलग-अलग मामले के तहत आईपीसी की धारा 376 और पॉस्को एक्ट में गिरफ्तार किए गए थे। गिरफ्तारी के बाद से दोनों जगदलपुर के केंद्रीय जेल में रखे गए थे। इसी बीच दोनों आरोपियों को कल कोण्डागांव के न्यायालय में जेल वाहन से पेशी में लाया गया था।
इस बारे में आधिकारिक रूप से सिटी कोतवाली कोण्डागांव के टीआई प्रह्लाद यादव ने बताया कि, दोनों आरोपियों को कोण्डागांव न्यायालय से जेल वाहन से केंद्रीय जेल जगदलपुर वापस ले जाया जा रहा था। वापसी के दौरान जोबा मोड़ के पास एनएच 30 में दोनों ने पुलिस को चकमा देते हुए वाहन से फरार हो गए। फिलहाल आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध करते हुए तलाश शुरू कर दी गई हैं। IBC24 से अन्जय यादव की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें