Korba News: वनकर्मियों को जबरन गांव ले जाकर लाठी-डंडों से पीटा, अब पुलिस ने पांच आरोपियों की खातिरदारी!
Korba News: दरअसल, 14 नवंबर की रात सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी चमरू सिंह कंवर और बीट गार्ड गजाधर सिंह राठिया 38 हाथियों के झुंड की निगरानी कर रहे थे।
- जबरन गांव ले जाकर लाठी-डंडों से पीटा
- 26 नवंबर को चलाया गया संयुक्त अभियान
- पुलिस ने करतला थाने में दर्ज की एफआईआर
कोरबा: Korba News, कोरबा में वनकर्मियों से मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में मनाराम, संजय, पंडेवालाल, प्रमोद और अंकुश पटेल को अरेस्ट किया गया है। मामला करतला परिक्षेत्र के ग्राम जोगीपाली का है।
जबरन गांव ले जाकर लाठी-डंडों से पीटा
दरअसल, 14 नवंबर की रात सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी चमरू सिंह कंवर और बीट गार्ड गजाधर सिंह राठिया 38 हाथियों के झुंड की निगरानी कर रहे थे। इस दौरान कुश पटेल और मना राम पटेल को ट्रैक्टर में साल के लट्ठे ले जाते देखा। उनके साथ लगभग एक दर्जन अन्य लोग भी थे। आरोप है कि इस भीड़ ने वनकर्मियों पर हमला कर दिया, उनके मोबाइल छीन लिए और उन्हें जबरन गांव ले जाकर लाठी-डंडों से पीटा। उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या का प्रयास भी किया गया।

26 नवंबर को चलाया गया संयुक्त अभियान
Korba News, घटना के बाद वनकर्मी एकजुट हुए और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की। छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष प्रीतम पुराइन और जिलाध्यक्ष कमलेश कुम्हार की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई। इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी कार्यालय पहुंचकर डीएसपी मुख्यालय को ज्ञापन सौंपा। 26 नवंबर को एक संयुक्त अभियान चलाया गया। इसमें सात टीआई, नौ एसआई/एएसआई और लगभग 70 पुलिस और वनकर्मी शामिल थे।
पुलिस ने करतला थाने में दर्ज की एफआईआर
पुलिस और वनकर्मियों ने मनाराम, संजय, पंडेवालाल, प्रमोद और अंकुश पटेल को गिरफ्तार किया। सभी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने करतला थाने में एफआईआर दर्ज की है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
इन्हें भी पढ़े:-
- Couple Romance in Railway Track: मालगाड़ी के नीचे पटरी पर रोमांस कर रहे थे युवक-युवती, अचानक चलने लगी ट्रेन, वायरल हो रहा वीडियो
- UP News: विचाराधीन कैदी ने जेल में कर दिया खौफनाक कांड, देखकर अधिकारी भी रह गई दंग, परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप
- Ujjain News: दो महिलाएं आपस में कर रहे थे ऐसा काम, देखकर पुलिस के भी उड़े होश

Facebook



