Korba Suicide Viral Video: कोरबा में महिला के सुसाइड का Live Video.. ट्रेलर के पहिये के नीचे लगा दी छलांग, CCTV में कैद पूरी घटना, देखें

वहां खड़े लोग कुछ समझ पाते या उसे बचा पाते, भारी -भरकम ट्रेलर महिला को रौंदकर आगे बढ़ जाता है। बहरहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायमी और पंचनामे की कार्रवाई पूरी कर ली है।

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - July 31, 2025 / 02:02 PM IST,
    Updated On - July 31, 2025 / 02:03 PM IST

Korba Suicide Viral Video || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • कोरबा में महिला ने ट्रेलर के नीचे कूदकर की आत्महत्या, CCTV में कैद।
  • सुसाइड की घटना पाली थाना क्षेत्र के नुनेरा-बांधाखार की है।
  • फ़ूड प्वॉइजनिंग से सास-दमाद की मौत, तीन गंभीर, स्वास्थ्य विभाग सक्रिय।

Korba Suicide Viral Video: कोरबा: उर्जाधानी कोरबा में आत्महत्या का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। पहले इसे सड़क दुर्घटना समझा जा रहा था लेकिन CCTV कैमरे के फुटेज ने हर किसी को हैरान कर दिया है। महिला की मौत कोई सड़क हादसा नहीं बल्कि सुसाइड था।

READ MORE: Tehsildar Strike in Chhattisgarh: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर प्रदेशभर के तहसीलदार, इन मांगों को लेकर खोला मोर्चा, प्रभावित हो सकता है काम-काज

पाली थाना इलाके की घटना

जानकारी के मुताबिक पूरी घटना पाली थाना क्षेत्रान्त्रगत आने वाले नुनेरा-बांधाखार का बताया जा रहा है। सीसीटीवी के फुटेज के मुताबिक एक महिला सड़क किनारे खड़ी रहती है। एकाएक वह आगे बढ़ती है और मौके से गुजर रहे ट्रेलर के नीचे खुद को झोंक देती है।

पलक झपकते ही मौत

Korba Suicide Viral Video: इस दौरान वहां खड़े लोग कुछ समझ पाते या उसे बचा पाते, भारी -भरकम ट्रेलर महिला को रौंदकर आगे बढ़ जाता है। बहरहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायमी और पंचनामे की कार्रवाई पूरी कर ली है। महिला कौन है और उसने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी पड़ताल की जा रही है।

फ़ूड प्वाइजनिंग से दो की मौत

इस प्रकरण से अलग एक नए मामले में दो लोगों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला फ़ूड प्वाइजनिंग का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक़ कोरबा शहर से लगे रजगामार पुलिस चौकी इलाके के कोरकोमा गांव में कल एक परिवार ने घर पर चिकन पार्टी की थी। चिकन खाने के बाद परिजनों की तबियत बिगड़ने लगी। सभी को आनन्-फानन में अस्पताल दाखिल कराया गया। वही जहरीला चिकन खाने से सास और दामाद की मौत हो गई है।

READ ALSO: Dhar News: नशे में धुत महिला जेल प्रहरी ने तेज़ रफ्तार गाड़ी से चार लोगों को रौंदा, फिर करने लगी ये काम, वीडियो हुआ वायरल

Korba Suicide Viral Video: चिकन पार्टी के बाद तीन और लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है जिनकी हालत गंभीर बताया जा रही है। फ़ूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आने के बाद जिले के स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया है।