Korba Elephant News: हाथी के शावक की निमोनिया से मौत.. 20 से ज्यादा हाथियों ने डाला इलाके में डेरा, खतरे के बीच अंतिम संस्कार

निमोनिया से उसकी हालत नाजुक हो गई थी और उसने दम तोड़ दिया। वन विभाग ने शावक के शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया। यह घटना ऐसे समय हुई है जब इसी क्षेत्र में दो दिन पहले ही एक व्यस्क हाथी की मौत करंट की चपेट में आने से हो चुकी है।

Korba Elephant News: हाथी के शावक की निमोनिया से मौत.. 20 से ज्यादा हाथियों ने डाला इलाके में डेरा, खतरे के बीच अंतिम संस्कार

Elephant dies in Korba || Image- IBC24 News File


Reported By: dhiraj dubay,
Modified Date: August 4, 2025 / 08:19 am IST
Published Date: August 4, 2025 8:19 am IST
HIGHLIGHTS
  • नवजात हाथी की निमोनिया से मौत, चिकित्सकीय मदद नहीं मिली
  • बारिश-ठंड से बिगड़ी हालत, मादा हाथी रही आक्रामक
  • क्षेत्र में 20 हाथियों का डेरा, सुरक्षा उपाय नाकाफी

Elephant dies in Korba: कोरबा: वनमंडल अंतर्गत पसरखेत रेंज के बगधरी डांड जंगल में दो दिन पहले जन्मे नवजात नर हाथी की मौत हो गई। वन विभाग के अनुसार शावक बेहद कमजोर हालत में जन्मा था और जन्म के बाद से ही उसे निमोनिया हो गया था, जिससे उसकी सांसें थम गईं।

READ MORE: Chhattisgarh Guest Teachers Recruitments 2025: प्रदेश में शुरू हुई अतिथि शिक्षकों के भर्ती की प्रक्रिया, 500 टीचर्स को इन इलाकों में मिलेगी पदस्थापना

बारिश और ठंड से बिगड़ी हालत

जानकारी के मुताबिक, नवजात हाथी के जन्म की सूचना मिलते ही कोरबा वनमंडल की टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन मादा हाथी के आक्रामक व्यवहार के चलते किसी तरह की चिकित्सकीय सहायता नहीं दी जा सकी। बारिश और ठंड ने शिशु हाथी की हालत और बिगाड़ दी। आज सुबह जैसे ही मादा हाथी नवजात से कुछ देर के लिए दूर गई, वनकर्मी नवजात को रेंज ऑफिस लाए और पशु चिकित्सक से जांच करवाई। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

 ⁠

READ MORE: CG Weather Update Today: प्रदेशवासियों को मिलेगा भीषण गर्मी से छुटकारा, इन जिलों में आज होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

20 हाथियों का डेरा

Elephant dies in Korba: निमोनिया से उसकी हालत नाजुक हो गई थी और उसने दम तोड़ दिया। वन विभाग ने शावक के शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया। यह घटना ऐसे समय हुई है जब इसी क्षेत्र में दो दिन पहले ही एक व्यस्क हाथी की मौत करंट की चपेट में आने से हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इलाके में इस समय 20 से ज्यादा हाथी विचरण कर रहे हैं। वर्षों से हाथियों की नियमित आवाजाही के बावजूद वन विभाग द्वारा सुरक्षा और निगरानी के पर्याप्त उपाय नहीं किए गए हैं, जिससे लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown