Anganwadi Sahayika Bharti 2025: आँगनबाड़ी में नौकरी का शानदार मौक़ा.. 11 अगस्त तक लिए जायेंगे आवेदन, जानें कहाँ मिलेगी पोस्टिंग..
इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बरपाली से संपर्क किया जा सकता है।
Anganwadi Bharti 2025 || Image- IBC24 NEWS File
- आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आवेदन 11 अगस्त तक।
- बरपाली परियोजना में कई केंद्रों पर पद रिक्त।
- इच्छुक महिलाएं परियोजना कार्यालय से संपर्क करें।
Chhattisgarh Anganwadi Sahayika Bharti 2025: कोरबा: एकीकृत बाल विकास परियोजना बरपाली में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 11 अगस्त 2025 तक पात्र एवं इच्छुक आवेदिकाओं से आवेदन आमंत्रित किया गया है।
यहां रिक्त हैं पद
Chhattisgarh Anganwadi Sahayika Bharti 2025: प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भैंसामुड़ा अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र कुररीहापारा, ग्राम पंचायत बीरतराई के ग्राम कचोरा अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र कचोरा छोटे, ग्राम पंचायत चिचौली अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र चिचौली, ग्राम पंचायत देवलापाठ अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र देवलापाठ एवं बगदर और ग्राम पंचायत जमनीपाली अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र डीपरापारा में आंगनबाड़ी सहायिका की रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन मंगाये गये हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बरपाली से संपर्क किया जा सकता है।

Facebook



