Chhattisgarh Operation Shanti: छत्तीसगढ़ के इस जिले में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई.. महज 24 घंटे में 64 वारंटियों को किया गिरफ्तार, इस वजह से शुरू हुआ एक्शन

पुलिस ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या फरार अपराधियों की जानकारी तुरंत निकटतम पुलिस थाने में साझा करेंए ताकि अपराधियों के खिलाफ इस मुहिम को और सफल बनाया जा सके।

Chhattisgarh Operation Shanti: छत्तीसगढ़ के इस जिले में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई.. महज 24 घंटे में 64 वारंटियों को किया गिरफ्तार, इस वजह से शुरू हुआ एक्शन

Reported By: dhiraj dubay,
Modified Date: August 29, 2025 / 03:13 pm IST
Published Date: August 29, 2025 3:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ऑपरेशन शांति में 64 वारंटियों की गिरफ्तारी
  • 14 आरोपी लंबे समय से थे फरार
  • त्योहारी सीजन में शांति बनाए रखने की पहल

CG Police Operation Shanti: कोरबा: पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में सजग कोरबा के तहत चलाए जा रहे ऑपरेशन शांति के अंतर्गत 24 घण्टे में 64 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया गया है। इनमें से 14 आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे।

READ MORE: Govt Employees Salary Increased: सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 5000 रुपये तक का इजाफा.. सितम्बर महीने से होगा बैंक अकाउंट में क्रेडिट

क्यों हुई कार्रवाई?

त्यौहारी सीजन के अंदर शांति व्यवस्था बनी रहे और जो अपराधिक तत्व के लोगों पर नकेल कसी जा सके इसके मद्देनजर ऑपरेशन शांति चलाया गया है। इससे पूर्व अगस्त माह मे पहले भी एक दिवसीय अभियान चलाया गया था जिसमें कोरबा पुलिस द्वारा 103 गिर0 एवं स्थाई वारंटियों को गिर0 कर न्यायालय पेश किया गया था। इस प्रकार कुल 167 वारंटियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। आज की कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में 50 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट और14 के खिलाफ स्थायी वारंट लंबित थे।

 ⁠

CG Police Operation Shanti: इस अभियान में विभिन्न पुलिस थानों ने उल्लेखनीय कार्य किया। कटघोरा और पाली थाना क्षेत्र की टीमों ने सर्वाधिक 6-6 गिरफ्तारी वारंट के खिलाफ कार्रवाई कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इसी प्रकार कोतवाली, सिविल लाइन और बाकीमोंगरा थाना की टीमों ने भी प्रत्येक 5-5 गिरफ्तारी वारंट के खिलाफ सफल कार्रवाई की। स्थायी वारंटियों के खिलाफ की गई कार्रवाई में बालको, दीपका और कटघोरा थाना की टीमों ने प्रत्येक 2-2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की।

READ ALSO: Urjit Patel: आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को मोदी सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गए इस अंतर्राष्ट्रीय संस्था के कार्यकारी निदेशक

पुलिस ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या फरार अपराधियों की जानकारी तुरंत निकटतम पुलिस थाने में साझा करेंए ताकि अपराधियों के खिलाफ इस मुहिम को और सफल बनाया जा सके।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown