CM Vishnu Deo Sai in Korba: आज कोरबा में जुटेंगे प्रदेश के दिग्गज में मंत्री.. CM साय करेंगे मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के बैठक की अध्यक्षता..

नगर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ दिनेश नाग, अपर कलेक्टर देवेन्द्र पटेल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहकर तैयारी में जुटे हैं।

CM Vishnu Deo Sai in Korba: आज कोरबा में जुटेंगे प्रदेश के दिग्गज में मंत्री.. CM साय करेंगे मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के बैठक की अध्यक्षता..

CM Vishnu Deo Sai in Korba || Image- IBC24 News File


Reported By: dhiraj dubay,
Modified Date: September 10, 2025 / 08:01 am IST
Published Date: September 10, 2025 8:01 am IST
HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री साय करेंगे महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता
  • आधा दर्जन मंत्री होंगे कोरबा में शामिल
  • 15 जिलों से अधिकारी बैठक में रहेंगे मौजूद

CM Vishnu Deo Sai in Korba: कोरबा: उर्जाधानी कोरबा में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुबह 11 बजे कलेक्टोरेट सभागार में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। इसमें प्रदेश सरकार के लगभग आधा दर्जन से अधिक वरिष्ठ मंत्री, दो उप मुख्यमंत्री और प्राधिकरण के सभी सदस्य शामिल होंगे।

READ ALSO: Anganwadi Workers Salary Hike: इसी महीने से बैंक खातों में आएगी बढ़ी हुई सैलरी.. आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं को नवरात्रि से पहले मिली बड़ी सौगात, कैबिनेट से भी मंजूरी

ये मंत्री भी करेंगे बैठक में शिरकत

बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, आबकारी मंत्री लखनलाल देवांगन, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, आदिवासी विकास मंत्री गुरु खुशवंत, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव और वन मंत्री केदार कश्यप विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इनके साथ ही शासन स्तर के अन्य मंत्री 51 सदस्य और 24 विशेष आमंत्रित सदस्य भी शामिल होकर अपने सुझाव, विचार और शिकायत रखेंगे।

 ⁠

इन जिलों के अधिकारी होंगे मीटिंग में शामिल

गौरतलब है कि इस प्राधिकरण के अंतर्गत कोरबा, गोरेला- पेंड्रा – मरवाही, मोहला मानपुर – अंबागढ़ चौकी, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, राजनांदगांव, बलौदाबाजार-भाटापारा, सारंगढ़ – बिलाईगढ़, बालोद, खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई, कबीरधाम, बिलासपुर, रायगढ़ और सक्ती जिले आते हैं। बैठक में इन जिलों से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा के साथ नई प्राथमिकताओं और प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। बैठक की गरिमा और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। कलेक्टर अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने अधिकारियों की बैठक लेकर सभी तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टोरेट परिसर में पार्किंग, बेरिकेडिंग, पेयजल, विद्युत, रोड क्लीयरेंस, एंट्री-एग्जिट प्वाइंट्स जैसी व्यवस्थाओं को पुख्ता किया गया है। साथ ही विभागीय स्टॉल भी लगाए गए हैं, जहां हितग्राही अपनी बातें सीधे मुख्यमंत्री तक रख पाएंगे।

READ ALSO: Anganwadi Workers Salary Hike: इसी महीने से बैंक खातों में आएगी बढ़ी हुई सैलरी.. आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं को नवरात्रि से पहले मिली बड़ी सौगात, कैबिनेट से भी मंजूरी

CM Vishnu Deo Sai in Korba: नगर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ दिनेश नाग, अपर कलेक्टर देवेन्द्र पटेल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहकर तैयारी में जुटे हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown