Korba Crime News : होली खेलने के दौरान कोयला व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई ये आशंका, जांच में जुटी पुलिस
Korba Crime News : होली खेलने के दौरान कोयला व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई ये आशंका, जांच में जुटी पुलिस
Korba Crime News/ Image Credit: IBC24
- होली खेलने गए कोयला व्यवसायी अनिल यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
- परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए कुछ युवकों पर मारपीट का आरोप लगाया है।
- होली के अवसर पर वह अपने दोस्तों के साथ रजगामार गए थे।
कोरबा। Korba Crime News : होली खेलने गए कोयला व्यवसायी अनिल यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना रजगामार चौकी क्षेत्र के प्रेमनगर की है। परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए कुछ युवकों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, खरमोरा निवासी अनिल यादव पेशे से कोयला व्यवसायी थे। होली के अवसर पर वह अपने दोस्तों के साथ रजगामार गए थे। वहीं प्रेमनगर इलाके में उन्हें बेहोशी की हालत में पाया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर अनिल को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का कहना है कि अनिल यादव की मौत स्वाभाविक नहीं थी, बल्कि उनके साथ मारपीट की गई थी। उन्होंने अर्पित, अभिषेक, अंजू और यश दास नामक युवकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। हालांकि, शव पर किसी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन परिवार को संदेह है कि, अंदरूनी चोटों के कारण अनिल की जान गई। रजगामार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Korba Crime News : मामले में पुलिस आरोपों की जांच कर रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पूछताछ कर रही है। होली का उत्सव जहां लोगों के लिए खुशियों का अवसर होता है, वहीं अनिल यादव के परिवार के लिए यह दिन मातम में बदल गया। परिजन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



