Ganja Recovered From Boys Hostel

Ganja Recovered From Boys Hostel: नशे का अड्डा बना पॉलिटेक्निक कॉलेज का बॉयज हॉस्टल, भारी मात्रा में गांजा बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार

Ganja Recovered From Boys Hostel: नशे का अड्डा बना पॉलिटेक्निक कॉलेज का बॉयज हॉस्टल, भारी मात्रा में गांजा बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: March 15, 2025 / 11:08 PM IST
,
Published Date: March 15, 2025 10:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • केरल के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में दो किलो गांजा बरामद।
  • अब तक इस मामले में कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
  • कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में छात्रों को निलंबित कर दिया है।
  • आरोपी मांग के आधार पर मादक पदार्थ की आपूर्ति करते थे।

कोच्चि। Ganja Recovered From Boys Hostel: केरल पुलिस ने शनिवार को यहां कलमस्सेरी स्थित सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के पुरुष छात्रावास से दो किलोग्राम गांजा बरामद करने के मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है, जिससे अब तक इस मामले में कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने शनिवार को छात्रावास में नशीले पदार्थों की आपूर्ति करने वाले कॉलेज के दो पूर्व छात्रों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अशिक और शारिल के रुप में की गयी है।

Read More: Attack On Police In Mauganj: आदिवासियों ने TI समेत पुलिस पर किया जानलेवा हमला, हमले में ASI की मौत, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

ठोस सबूत मिलने का इंतजार

पुलिस ने बताया कि, मामले में पहले गिरफ्तार किए गए छात्रों के बयानों के माध्यम से उनकी संलिप्तता सामने आने के बाद उन्हें आज सुबह हिरासत में ले लिया गया तथा विस्तृत पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई। वहीं इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। थ्रिक्काकारा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पी.वी. बेबी ने कहा कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कुछ अहम जानकारियां दी है, लेकिन पुलिस ठोस सबूत मिलने के बाद ही अपने निष्कर्षों की पुष्टि करेगी। एसीपी ने संवाददाताओं से कहा, ‘इस समय अधिक विवरण का खुलासा नहीं किया जा सकता क्योंकि मामले में छात्र शामिल हैं।’

Read More: Jio Finance Share Price: जियो फाइनेंशियल में गिरावट जारी, निवेशकों के लिए अगला कदम क्या हो सकता है? एक्सपर्ट ने दी राय – NSE:JIOFIN, BSE:543940

अधिकारी ने बताया कि, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आरोपी मांग के आधार पर मादक पदार्थ की आपूर्ति करते थे। एसीपी बेबी ने बताया, ‘यह पहली बार है जब वे कथित तौर पर इतनी बड़ी मात्रा में गांजा छात्रावास में लाए थे। हालांकि, इससे पहले भी उन्होंने गांजा की आपूर्ति की थी।’ उन्होंने कहा कि, दोनों आरोपियों ने पिछले साल कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की थी और मामले में उनकी भूमिका पूरी तरह से तब स्थापित होगी जब पुष्ट करने वाले सबूत मिल जाएंगे। एसीपी ने मामले में और लोगों के शामिल होने के संकेत दिए है।

तीनों छात्रों को किया निलंबित

पुलिस ने मादक पदार्थों पर कड़ी कार्रवाई के तहत बृहस्पतिवार रात छापेमारी की थी और तीन छात्रों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि दो छात्रों को थाने से ज़मानत पर रिहा कर दिया गया। कुलथुपुझा, कोल्लम के 21 वर्षीय आकाश एम. को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उसके कमरे से 1.909 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हरिपद, अलप्पुझा के 20 वर्षीय अदित्यन और करुणागप्पली, कोल्लम के 21 वर्षीय अभिराज आर. के पास से 9.70 ग्राम गांजा बरामद किया गया। उन्हें थाने से ज़मानत पर रिहा कर दिया गया। कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में तीनों छात्रों को निलंबित कर दिया है और आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं।

Read More: Face To Face Madhya Pradesh: भगवा टोपी और ‘नमाज’… पॉलिटिक्स का नया अंदाज! क्या मुस्लिम वोटर्स का समर्थन पाने के लिए मस्जिद जा पहुंचे नेताजी

पुलिस को मिली थी सूचना

Ganja Recovered From Boys Hostel: पुलिस का मानना है कि, यह मामला व्यक्तिगत उपभोग और बिक्री, दोनों से जुड़ा हो सकता है। यह छापेमारी होली से पहले बड़े पैमाने पर गांजे का भंडारण किए जाने की गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। मामले में अभी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी गुरुवार रात को शुरू हुई और शुक्रवार सुबह चार बजे तक चली। इस घटना के बाद छात्र संगठनों, केरल स्टूडेंट्स यूनियन (केएसयू) और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के बीच छात्र कार्यकर्ताओं की संलिप्तता को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।