CG: जब हाइवे पर ही गिर पड़ा विशाल 22 केवी का हाईटेंशन टॉवर तो मच गई अफरा-तफरी, जानें क्यों हुआ हादसा
Highway par gira high tension tower
कोरबा: उर्जाधानी से बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है। (Highway par gira high tension tower) बताया जा रहा है कि यहाँ एक विशालकाय 22 केवी का हाईटेंशन अचानक गिर पड़ा। जहां यह घटना घटित हुई वहाँ से बिलासपुर-अम्बिकपुर हाइवे गुजरता है। जानकारी के अनुसार टॉवर हाइवे पर ही आ गिरा जिससे यातायात ठप्प रहा।
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बदला मौसम! शुरू हुई झमाझम बारिश
बताया गया कि पूरा हादसा उस वक्त सामने आया जब टॉवर शिफ्टिंग का काम चल रहा था। बहरहाल पुलिस को जैसे ही खबर मिली वे सदल बल मौके के लिए रवाना हुए और फिर यातायात बहाल हो सका। (Highway par gira high tension tower) घटना जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर की बताई जा रही है। इस घटना में किसी तरह के जनहानि कि सूचना नहीं मिली है।

Facebook



