Father kills son with ax after not getting money kept in bag
सिवनी। पिता ने अपने ही बेटे को तेजधार हथियार कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया। पूरा मामला सिवनी के केवलारी के समीपस्थ ग्राम जामुन पानी की है, जहां कल रात्रि में पिता ने अपने ही बेटे को कुल्हाड़ी मारकर हमेशा के लिए नींद में सुला दिया। मिली जानकारी के अनुसार जामुनपानी निवासी हरिप्रसाद झारिया ने अपने ही बेटे संदीप की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।
Read More: अतिक्रमण हटाओ मुहिम के विरोध में व्यापारी ने किया अनोखा प्रदर्शन, देखकर अधिकारी भी रह गए दंग
मृतक की मां रूक्मिणी झारिया ने पुलिस को दिए अपने बयान पर बताया, कि रात्रि में लगभग 8 बजे मेरा पति को बैग में रखे एक हजार रुपए नहीं मिलने पर वो बौखला गए। इतना ही नहीं बेटी और बेटे से गाली-गलौज कर रात में ही कह दिया था कि मैं तेरी कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दूंगा। उसके बाद सभी लोग खाना खा पीकर के सो गए। तकरीबन रात 3 बजे के लगभग हरिप्रसाद पीछे खटिया में सोया था, तभी वह उठकर आया और कुल्हाड़ी से बेटे की गर्दन पर वार कर दिया। आवाज सुनकर मृतक की मां रूक्मिणी और पुत्री ने शोर मचाया तो हरिप्रसाद भाग गया।
Read More: क्या है ग्रीन डायमंड की कहानी
मोहल्ले वालों की मदद से तत्काल संदीप को सिविल हॉस्पिटल केवलारी लाया गया तो डॉक्टर ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। आरोपी पिता के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया। IBC24 से अंकित रजक की रिपोर्ट