Katghora Jama Masjid Incident: जामा मस्जिद में बैठक के दौरान बवाल, CCTV में कैद हुई मारपीट, एक पक्ष ने जताया जान का खतरा
जामा मस्जिद में बैठक के दौरान बवाल, CCTV में कैद हुई मारपीट...Katghora Jama Masjid Incident: Chaos during a meeting at Jama Masjid
Katghora Jama Masjid Incident | Image Source | IBC24
- कटघोरा जामा मस्जिद में बैठक के दौरान बवाल,
- मारपीट का CCTV सामने आया,
- लईक मोहम्मद ने जताई जान को खतरा,
कोरबा: Katghora Jama Masjid Incident: कटघोरा के पुरानी बस्ती स्थित जामा मस्जिद में सामाजिक बैठक के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। 22 जून की रात साढ़े 9 बजे बैठक हो रही थी। तभी मशवरा के दौरान किसी बात को लेकर बहस बढ़ी और लोग मारपीट पर उतर आए। इसका CCTV भी सामने आया है।
Katghora Jama Masjid Incident: मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है। लईक मोहम्मद ने कटघोरा थाने में 5 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। साथ ही गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने की भी शिकायत की है। वहीं लईक ने अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा पर भी चिंता जताई है।
Katghora Jama Masjid Incident: लईक मोहम्मद ने कहा कि मशवरा हो रहा था। इसी बीच डॉ शेख इश्तियाक की फैमिली जिसमें 25 लोग शामिल है उन्होंने मिलकर मारा। उनके पेट में मारपीट के निशान भी है। वहीं उन्होंने लईक ने ये भी कहा कि डॉ शेख का सगरना नागपुर में है जो उन्हें उकसाता रहता है। बताया जा रहा है बैठक के दौरान नागपुर की कमेटी से जुड़े लोग भी मौजूद थे।
Katghora Jama Masjid Incident: लईक मोहम्मद के मुताबिक नागपुर निवासी मास्टर शरीफ और एखतिहार के इशारे पर यह घटना हुई। लईक ने बताया कि उनके भतीजे नागपुर के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई करते हैं और परिवार के लोग भी वहां रहते हैं। इस घटना के बाद उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता है।

Facebook



