Home » Madhya Pradesh » Kidnapping Viral Video: Minor girl kidnapped from the market in broad daylight, they were taking her to the jungle and committing this crime... secret revealed by viral video
Kidnapping Viral Video: दिनदहाड़े बीच बाजार से नाबालिग लड़की का अपहरण, जंगल में ले जाकर कर रहे थे ये कांड… वायरल वीडियो से खुला राज
दिनदहाड़े बीच बाजार से नाबालिग लड़की का अपहरण, जंगल में ले जाकर कर रहे थे ये कांड...Kidnapping Viral Video: Minor girl kidnapped from the
Publish Date - June 24, 2025 / 12:56 PM IST,
Updated On - June 24, 2025 / 12:57 PM IST
Kidnapping Viral Video | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
अलीराजपुर- दिनदहाड़े नाबालिग के अपहरण मामला,
मामले में तीनों आरोपी गिरफ्तार,
रणजीतगढ़ के जंगल से पकड़े गए
अलीराजपुर: Kidnapping Viral Video: जिले के बोरी कस्बे में बीते दिनों दिनदहाड़े एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया था जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Kidnapping Viral Video: वायरल वीडियो में देखा गया था कि तीन युवक बाजार क्षेत्र से युवती को जबरन बाइक पर बैठाकर फरार हो गए थे। मामला सामने आते ही पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक पर 5-5 हज़ार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।
Kidnapping Viral Video: लगातार सर्चिंग और दबिश के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली और सोमवार को तीनों आरोपियों को रणजीतगढ़ के घने जंगलों से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एसपी राजेश व्यास ने कहा कि पुलिस की टीमों ने लगातार मेहनत कर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की है।