Home » Chhattisgarh » CG Corona Update: Threat of corona increased again in Chhattisgarh, administration alert after 3 deaths, instructions to hospitals to remain on alert mode
CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, 3 मौतों के बाद प्रशासन सतर्क, अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश
छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, 3 मौतों के बाद प्रशासन सतर्क...CG Corona Update: Threat of corona increased again in Chhattisgarh
Publish Date - June 24, 2025 / 01:11 PM IST,
Updated On - June 24, 2025 / 01:11 PM IST
CG Corona Update | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
राजनांदगांव- जिले में कोरोना के बढ़ते मामले
जिले में अब तक तीन की मौत,
जिला प्रशासन ने दिए अस्पतालों को निर्देश,
डोंगरगढ़: CG Corona Update: राजनांदगांव जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। पिछले 20 दिनों में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है जिसके बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है।
CG Corona Update: हालांकि मृतकों में से सभी पहले से ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते उनकी हालत और बिगड़ गई। फिलहाल जिले में दो सक्रिय कोरोना मरीज हैं, लेकिन बढ़ते संक्रमण की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन सभी जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
CG Corona Update: जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमें स्वास्थ्य विभाग, जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाए जाएंगे ताकि ज़रूरत पड़ने पर मरीजों को तुरंत भर्ती किया जा सके। इसके साथ ही अस्पतालों को सभी जरूरी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
CG Corona Update: जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना, हाथों की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ से बचना अत्यंत आवश्यक है। प्रशासन ने यह भी संकेत दिया है कि अगर हालात बिगड़ते हैं तो कुछ प्रतिबंधात्मक उपायों पर भी विचार किया जा सकता है।