Korba Health Department News: उर्जाधानी में भी चला हड़ताली स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई का चाबुक 81 स्टाफ नर्स और सुपवाइजर को बर्खास्त
Korba Health Department News
कोरबा: प्रदेश स्वास्थ्य विभाग अपने कर्मचारियों की अनुशासनहीनता को लेकर बेहद सख्ती के मूड में है। (Korba Health Department News) पिछले दिनों जहां बिलासपुर व अन्य जिलों में आंदोलनकारी स्वास्थ्य कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया था इसी कड़ी में आज उर्जाधानी कोरबा में भी बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक़ जिले के करीब 81 स्टाफ नर्स और सुपवाइजर को बर्खास्त कर दिया गया है। वही इसके साथ ही 14 आरएचओ को निलंबित किया गया है। मुख्य स्वास्थ एवं चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि काम पर नहीं लौटने वाले लोगों की और भी सूची तैयार की जा रही है. जिनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।
Dheeraj Dubey IBC24

Facebook



