Korba Liquor Destruction Video: 16 लाख की शराब पर चला बुलडोजर! सालों से थानों में पड़ी थी जप्त, पुलिस ने 9910 लीटर अवैध माल किया नष्ट
16 लाख की शराब पर चला बुलडोजर! सालों से थानों में पड़ी थी जप्त..Korba Liquor Destruction Video: Bulldozer ran on liquor worth 16 lakhs
Korba Liquor Destruction Video | Image Source | IBC24
- "कोरबा में 9910 लीटर जब्त शराब का नस्तीकरण,
- 16.84 लाख की देसी-विदेशी शराब पुलिस ने किया नष्ट,
- SP बोले– स्वच्छता हमारी प्राथमिकता,
कोरबा: Korba Liquor Destruction Video: कोरबा जिले के विभिन्न थाना-चौकियों में वर्षों से जप्त पड़ी शराब का आज पुलिस लाइन कोरबा में विधिवत नस्तीकरण किया गया। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में जिले के सभी 23 थाना व चौकी प्रभारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई।
Korba Liquor Destruction Video: 2014 से 2025 के बीच दर्ज कुल 1866 प्रकरणों में जप्त की गई कुल 9910 लीटर शराब को नष्ट किया गया जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 16.84 लाख रुपए बताई गई है। नष्ट की गई शराब में देसी, विदेशी ब्रांड्स के अलावा अवैध रूप से तैयार की गई महुआ शराब भी शामिल थी।
Korba Liquor Destruction Video: यह नस्तीकरण कार्यवाही जिला प्रशासन, पर्यावरण विभाग और आबकारी विभाग की निगरानी और उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से की गई। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि यह कदम थाना परिसरों की साफ-सफाई, पर्यावरण संरक्षण तथा अव्यवस्थित जब्ती सामग्री के समुचित निपटान के उद्देश्य से उठाया गया है। थानों में वर्षों से जप्त सामग्रियों का निस्तारण आवश्यक था। इससे न केवल स्थान की व्यवस्था बेहतर होगी बल्कि पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी यह एक सकारात्मक कदम है।

Facebook



