Korba News: नाइट क्लब में नाबालिग और नशाखोरी, फिर जमकर हंगामा, बजरंग दल ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

Korba News: नाइट क्लब में नाबालिग और नशाखोरी, फिर जमकर हंगामा, बजरंग दल ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

Korba News: नाइट क्लब में नाबालिग और नशाखोरी, फिर जमकर हंगामा, बजरंग दल ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

Korba News | Image Source | IBC24


Reported By: dhiraj dubay,
Modified Date: July 11, 2025 / 01:27 pm IST
Published Date: July 11, 2025 1:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पाम मॉल स्थित वन नाइट क्लब में बढ़ती नशाखोरी,
  • विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का विरोध,
  • सख्त कार्रवाई की मांग कर दी चेतावनी,

कोरबा: शहर के पाम मॉल स्थित वन नाइट क्लब में बढ़ रही नशाखोरी और उससे उत्पन्न हो रहे सामाजिक दुष्परिणामों को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने मोर्चा खोल दिया है। इन संगठनों ने शुक्रवार को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए क्लब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कदम नहीं उठाए तो उग्र जन आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Read More : Smart Meter Bill: 312 रुपए की बिजली, 6.72 लाख का बिल.. ठनका उपभोक्ताओं का माथा तो पहुंच गए दफ्तर, फिर…

बजरंग दल के जिला संयोजक राणा मुखर्जी ने बताया कि वन नाइट क्लब में बार के संचालन के चलते क्षेत्र में नशाखोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। विशेषकर युवा पीढ़ी इस लत की गिरफ्त में आ रही है जिससे समाजिक वातावरण प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी कमजोर कर रहा है।

 ⁠

Read More : Road Accident In Navi Mumbai: बाइकर्स के ग्रुप को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, एक युवक की मौत, 8 की हालत गंभीर 

संगठनों ने मांग की है कि बार की गहन जांच कराई जाए और उसमें अवैध गतिविधियों की पड़ताल की जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि नाबालिग युवाओं का क्लब में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित हो। ज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि प्रशासन इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लेता तो संगठन बड़े पैमाने पर जन आंदोलन की राह अपनाएंगे। इस दौरान शहर भर में जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा और जरूरत पड़ी तो विरोध प्रदर्शन भी किए जाएंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।