Korba Sub Inspector Suspended: छत्तीसगढ़ में वर्दी की मर्यादा तार-तार! सब-इंस्पेक्टर ने महिला के साथ थाने में ही किया घिनौनी करतूत, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, अब SP ने लिया बड़ा एक्शन
Korba Sub Inspector Suspended: छत्तीसगढ़ में वर्दी की मर्यादा तार-तार! सब-इंस्पेक्टर ने महिला के साथ थाने में ही किया घिनौनी करतूत, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, अब SP ने लिया बड़ा एक्शन
Korba Sub Inspector Suspended/Image Source: symbolic
- छेड़छाड़ के आरोप में सब-इंस्पेक्टर सस्पेंड
- थाने में ही छेड़छाड़ का आरोप
- कोरबा SP का बड़ा एक्शन
कोरबा: Korba Sub Inspector Suspended: कोरबा जिले के कटघोरा थाने में पदस्थ एक सब-इंस्पेक्टर को छेड़छाड़ के गंभीर आरोपों के चलते पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोपी सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ एक महिला ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
थाने में ही छेड़छाड़ का आरोप! (Korba News)
Korba Sub Inspector Suspended: जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला ने पुलिस अधिकारियों को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि कटघोरा थाना में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर एस.के. कोसरिया ने उसके साथ अशोभनीय व्यवहार किया और छेड़छाड़ की। शिकायत सामने आते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिक जांच कराई।
कोरबा SP का बड़ा एक्शन (Korba Sub inspector)
Korba Sub Inspector Suspended: प्राथमिक जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। वहीं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने सब-इंस्पेक्टर एस.के. कोसरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Facebook


