Korba News : खेलते-खेलते मासूम ने निगल लिया सिक्का, अस्पताल में समय पर नहीं मिला इलाज तो तोड़ा दम, परिवार में पसरा मातम
कोरबा जिले में 8 वर्षीय शिवम सारथी, जो केजी का छात्र था, ने रात में सिक्का निगल लिया, जिससे उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन सरकारी अस्पताल में सुविधा न होने के कारण निजी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई
korba News
- 8 वर्षीय शिवम सारथी की गले में सिक्का फँसने से मौत।
- निजी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा।
- सरकारी अस्पताल में नहीं थी सुविधा
कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िले से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। 8 साल के मासूम की गले में सिक्का फँसने की वजह से मौत हो गई। इस पूरी घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार 8 वर्षीय शिवम सारथी केजी का छात्र था। कंधे में लगी चोट का इलाज करने उसके परिजन उसे रायगढ़ के धरमजयगढ़ से कोरबा लाये थे । इलाज करवाने के बाद शिवम् के साथ परिजन अपने रिश्तेदार के यहाँ ज़िले के गोढ़ी गांव में रुके हुए थे। इसी दौरान रात में उसने सिक्का निगल लिया।अचानक उसकी तबीयत खराब होने लगी और हाथ पांव ठंडे होने लगे उसे सांस लेने में भी दिक्कत होनी लगी थी। तत्काल उसके परिजन उसे जिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल लेकर पहुंचे ,जहां डॉक्टरों ने जांच शुरू की।
सरकारी अस्पताल में नहीं थी सुविधा
Korba News परिजनों ने बताया की इलाज के दौरान डॉक्टरों ने एक्सरे रिपोर्ट के आधार पर बताया कि एक्सरे उसके सीने में सिक्का फंसा है ,जिसकी वजह से उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। सरकारी अस्पताल में सुविधा न होने के कारण डॉक्टरों ने उसे निजी अस्पताल रेफर करने को कहा। निजी अस्पताल ले जाने के दौरान शिवम् ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। फ़िलहाल इस पूरी घटना के बाद पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी गई है। घटना के बाद परिजनों का रो के बुरा हाल है साथ ही पुरे गांव में मातम का माहौल है।

Facebook



