PM Modi in CG Rajyotsav 2025: ‘मेरी जिंदगी को गढ़ने में छत्तीसगढ़ का अहम योगदान’, विधानसभा भवन का उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी, कहा- कार्यकर्ता के रूप में यहां बिताया लंबा समय
PM Modi in CG Rajyotsava 2025: 'मेरी जिंदगी को गढ़ने में छत्तीसगढ़ का अहम योगदान', विधानसभा भवन का उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी, कहा- कार्यकर्ता के रूप में यहां बिताया लंबा समय
PM Modi Raipur Visit/Image Source: IBC24
- पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा भवन का किया उद्घाटन
- साझा किया अपनी छत्तीसगढ़ से गहरी जुड़ाव की कहानी
- मेरी जिंदगी को गढ़ने में छत्तीसगढ़ का अहम योगदान- PM मोदी
रायपुर:Chhattisgarh Rajyotsava 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के साथ अपने दीर्घकालीन जुड़ाव और अनुभव साझा किए। पीएम मोदी ने कहा कि कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने छत्तीसगढ़ में बहुत समय बिताया और उनकी जिंदगी को गढ़ने में इस राज्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
PM Modi in CG Rajyotsava 2025
पीएम मोदी ने कहा कि मेरा पिछले कई दशकों से इस भूमि से आत्मीय नाता रहा। कार्यकर्ता के रूप में यहां बहुत काम किया और बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला। मैं छत्तीसगढ़ में हुए परिवर्तन का साक्षी रहा हूं। प्रधानमंत्री ने रजत जयंती के इस अवसर पर नई विधानसभा के लोकार्पण का सौभाग्य पाकर छत्तीसगढ़ की जनता और राज्य सरकार को शुभकामनाएं दी। उन्होंने रवि शंकर शुक्ला, बैरिस्टर छेदीलाल ठाकुर और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि आज अटल जी का सपना साकार हो रहा है और उनका बनाया हुआ छत्तीसगढ़ आज आत्मविश्वास से भरा है।
PM Modi in CG Rajyotsava 2025: पीएम मोदी ने बताया कि यह नई विधानसभा केवल एक इमारत नहीं है बल्कि 25 वर्षों की जन आकांक्षा, जन संघर्ष और जन गौरव का उत्सव है। उन्होंने कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज होगा।
इन्हें भी पढ़ें:
- Rule Change From 1 November: 1 नवंबर से बदल गए हैं ये 7 बड़े नियम, GST से लेकर बैंक तक, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा प्रभाव!
- Silver Price Today: सोने की चमक के बीच चांदी में अचानक आई गिरावट, 10 प्रमुख शहरों में कीमतों में बड़ा बदलाव
- Gold Price Today 1 November: देवउठनी एकादशी के दिन गोल्ड ने पकड़ी रफ्तार, आज 92,620 रुपये प्रति तोला हुआ सोने का भाव

Facebook



