CG News: ‘अपनी जमीन जाते दिखी तो याद आए भगवान राम..’ राज्यसभा सांसद ने भूपेश सरकार पर कसा तंज
'अपनी जमीन जाते दिखी तो याद आए भगवान राम..' राज्यसभा सांसद ने भूपेश सरकार पर कसा तंज Congress remembered Lord Ram when it saw the land being lost
Lord Ram remembered when he saw the land going - Rajya Sabha MP Saroj taunted Bhupesh Sarkar
Lord Ram remembered when he saw the land going – Rajya Sabha MP Saroj Pandey taunted Bhupesh Sarkar कोरबा। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय (Rajya Sabha MP Saroj Pandey) ने कांग्रेस सरकार द्वारा भगवान राम को लेकर कराए जा विभिन्न कार्यक्रम को लेकर कहा कि जब अपनी जमीन जाते दिखे तो भगवान राम याद आते है। यही वो कांग्रेस सरकार है जिसने भगवान श्रीराम के अस्तित्व को नकार दिया था। उन्होंने इस विषय को लेकर कोर्ट में केस भी किया जहां भारतीय जनता पार्टी व विश्व हिंदू परिषद ने लड़ाई लड़ी और आखिरकार भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है और आज कांग्रेस सरकार को माता कौशल्या की याद आई और रायगढ़ में रामायण महोत्सव कराना पड़ा।
Read More: विशेष पिछड़ी जनजाति के 10 विद्यार्थियों का सपना हुआ सच, लिया हेलीकॉप्टर की जॉयराइड का आनंद, सीएम भूपेश का जताया अभार
भगवान श्रीराम हमारे आस्था के प्रतीक है न कि राजनीति के। दरअसल कटघोरा विधानसभा में हुए भाजपा के विधानसभा स्तरीय सयुंक्त मोर्चा सम्मेलन में राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष सरोज पांडेय ने मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियां गिनाईं। कहा कि, मोदी सरकार के नौ साल गरीब कल्याण को समर्पित हैं। उन्होंने हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाईं और उस तक पहुंचाई।
Read More: हिंदू धर्म में वापस लौटे पंद्रह से ज्यादा आदिवासी, ऐसे लालच देकर कराया गया था धर्म परिवर्तन
राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को जमकर निशाने पर लिया और कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश में भेंट मुलाकात कार्यक्रम एक सुनियोजित कार्यक्रम है। भूपेश बघेल लोगों के बीच पहुंच कर अपना दबदबा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आम जनता के बीच जाते है और सुनियोजित लोगों से ही योजना के विषय पर जानकारी लेते हैं। उन्होंने कहा कि एक बच्चे द्वारा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से किसी विषय पर जानकारी मांगी गई तो वे भडक़ गए थे। IBC24 से धीरज दुबे की रिपोर्ट

Facebook



