Parliamentary Committee In CG: गेवरा खदान के दौरे पर संसदीय समिति के सदस्य, व्यू पॉइंट से देखा खदान का संचालन
Parliamentary Committee In CG: Image Source- IBC24
कोरबा : Parliamentary Committee In CG कोयला, खान एवं इस्पात संबंधी संसदीय स्थायी समिति आज छत्तीसगढ़ दौरे पर है। जहां समिति विश्व की दूसरी सबसे बड़ी खदान गेवरा पहुंचे। इस दौरान संसदीय स्थायी समिति के सदस्यों ने खनन की गतिविधियों के बारे अध्यन किया। दौरे के पहले दिन आज समिति के सम्मानीय सदस्यों ने कन्वेनर / कार्यवाहक अध्यक्ष विजय हाँसदा के नेतृत्व में विश्व की दूसरी सबसे बड़ी एसईसीएल की गेवरा खदान का दौरा किया। दौरे के दौरान सदस्यों ने व्यू पॉइंट से खदान के संचालन को देखा।
सुरक्षा विषय पर अनौपचारिक चर्चा
Parliamentary Committee In CG गेवरा टीम द्वारा एक फ़िल्म व पीपीटी के माध्यम से समिति के सदस्यों खनन कार्यों, सुरक्षा उपायों, ईको-फ्रेंडली एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों आदि के बारे में बताया गया। खदान दौरे के पश्चात समिति ने कोयला मंत्रालय, कोल इंडिया एवं एसईसीएल के प्रतिनिधियों के साथ कोयला खदानों में सुरक्षा विषय पर अनौपचारिक चर्चा में भाग लिया। दौरे के दौरान एसईसीएल एवं कोल इंडिया के शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook



