Korba News: फेसबुक में दोस्ती के बाद होटल में दुष्कर्म, इस तरह शिकार बनी छत्तीसगढ़ की युवती

Korba girl rape News: जुलाई 2023 में आरोपी व पीड़िता डोंगरगढ़ के एक लाज में रुके तथा शादी का झांसा देकर लाज में ही आरोपी ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया।

Korba News: फेसबुक में दोस्ती के बाद होटल में दुष्कर्म, इस तरह शिकार बनी छत्तीसगढ़ की युवती

Rape in a hotel after friendship on Facebook, image source: ibc24

Modified Date: July 29, 2025 / 07:54 pm IST
Published Date: July 29, 2025 7:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लाज में ही आरोपी ने युवती के साथ बनाया शारीरिक संबंध 
  • कोरबा की युवती से सिंगरौली में दुष्कर्म
  • 2020 में सोशल मीडिया के माध्यम से हुई जान पहचान

डोंगरगढ़: Korba News, कोरबा में एक युवती के साथ सोशल मीडिया में दोस्ती कर शादी का प्रलोभन देकर डोंगरगढ़ के लॉज में दुष्कर्म करने वाले उत्तर प्रदेश के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने थाना कोतवाली जिला कोरबा में आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

लाज में ही आरोपी ने युवती के साथ बनाया शारीरिक संबंध

आरोपी विकास सिंह निवासी प्रतापगढ़ थाना उत्तर प्रदेश के साथ वर्ष 2020 में सोशल मीडिया के माध्यम से जान पहचान हुई। धीरे धीरे दोनो में प्रेम प्रसंग होने के कारण दोनों विवाह करने के लिए तैयार हो गए। जुलाई 2023 में आरोपी व पीड़िता डोंगरगढ़ के एक लाज में रुके तथा शादी का झांसा देकर लाज में ही आरोपी ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया।

उसके बाद आरोपी शादी करने से मना कर दिया। जिसके बाद युवती की शिकायत पर कोरबा में मामला दर्ज किया गया था, लेकिन घटना स्थल डोंगरगढ़ होने के चलते मामला यहां ट्रांसफर किया। डोंगरगढ़ पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी युवक को कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को डोंगरगढ़ लाकर न्यायिक हिरासत में लिया है।

 ⁠

कोरबा की युवती से सिंगरौली में दुष्कर्म

इससे पहले भी करीब एक महीने पहने कोरबा जिले के हरदी बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। आरोप है कि शव तीन दिनों से मोरवा के एक अस्पताल के बाहर रखा हुआ था। स्थानीय डॉक्टरों ने शव का पोस्टमॉर्टम करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद शव को रीवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।

मृतका के परिजनों ने मध्य प्रदेश पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगाया। परिजनों ने बताया कि वे जब मोरवा थाना में मामला दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप को दर्ज करने से इनकार कर दिया। इसके अलावा पुलिस पर यह भी आरोप है कि पुलिस मृतका के परिजनों को थाने से भगा रही थी।

read more; School Holiday on 30th July: राजधानी के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 30 जुलाई को अवकाश घोषित, DEO ने जारी किया आदेश 

read more:  रिलायंस जियो के ग्राहक टीवी का पर्सनल कंप्यूटर की तरह कर सकेंगे इस्तेमाल


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com