Siddharth Tewari IPS: पत्रकार से बने IPS.. देश के सबसे सेंसेटिव जिले दंतेवाड़ा में किया काम.. अब कोरबा के 20वें SP..

Siddharth Tewari IPS: पत्रकार से बने IPS.. देश के सबसे सेंसेटिव जिले दंतेवाड़ा में किया काम.. अब कोरबा के 20वें SP..

Siddharth Tewari IPS Chhattisgarh


Reported By: dhiraj dubay,
Modified Date: February 5, 2024 / 09:31 am IST
Published Date: February 5, 2024 9:25 am IST

रायपुर: प्रदेश की नई सरकार गठित होने के बाद पुलिस महकमें में बड़े फेरबदल की संभावना जताई जा रही थी। रविवार देर रात प्रदेश सरकार की तरफ से यह लिस्ट जारी कर दिया गया। गृह विभाग ने प्रदेश भर में पुलिस विभाग में बड़ा तबादला करते हुए 46 भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों को नई पदस्थापना दी हैं। ज्यादातर जिलों के एसपी को भी बदल दिया गया हैं। डेपुटेशन पर गए अमरेश मिश्रा को भी केंद्र से बुला लिया गया हैं, उन्हें रायपुर का आईजी बनाया गया हैं। तो वही रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को बस्तर भेज दिया गया हैं।

Mahtari Vandana Yoajana: महतारी वंदन योजना के नियम में ढील.. अब महिलाओं को करना होगा ये आसान काम, सीधे खाते में आएंगे पैसे..

रेज आईजी के पदस्थापना स्थलों में बदलाव के साथ ही गृह विभाग ने 25 जिलों के पुलिस कप्तानों को भी बदल दिया हैं। इनमे जांजगीर-चाम्पा, सक्ती, जीपीएम, मुंगेली जैसे जिले शामिल हैं। बात करें प्रदेश के उर्जाधानी कोरबा की तो यहाँ की कप्तानी तेज-तर्रार, युवा आईपीएस अफसर सिद्धार्थ तिवारी को सौंपी गई हैं। पूर्व कप्तान जितेंद्र शुक्ला दुर्ग जिले के एसपी बनाये गए है।

 ⁠

मूलतः देश की राजधानी दिल्ली एक रहने वाले सिद्धार्थ तिवारी 2015 बैच के आईपीएस अफसर हैं। गौरतलब हैं कि सिविल सर्विस से पहले सिद्धार्थ तिवारी पत्रकार थे। इस दौरान उनमें देश के साथ समाज सेवा का जज्बा जगा और उन्होंने संघ लोकसेवा की परीक्षा में हाथ आजमाया। उन्हें 2015 में कामयाबी मिली और छत्तीसगढ़ कैडर हासिल किया।

सिद्धार्थ तिवारी की पहली पोस्टिंग दुर्ग जिले में हुई जिसके ठीक बाद उन्हें देश के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा की कमान सौंपी गई। यहाँ उन्होंने बखूबी काम किया और नक्सल उन्मूलन अभियान को धार दी। वे अभिषेक पल्लव के बाद दंतेवाड़ा के एसपी बने थे। एक मीडिया संसथान से बातचीत में सिद्धार्त तिवारी ने बताया था कि ”पुलिस सेवा में आने से पहले वे दिल्ली में पत्रकारिता करते थे। इस दौरान उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि अगर जनता की सेवा करनी है तो उन्हें यूपीएससी के माध्यम से दूसरा कोई बेहतर विकल्प नहीं मिल सकता। तब उन्होंने यूपीएससी के लिए प्रयास किया। 2015 में उन्हें सफलता मिली.”

Champai Soren News: झारखंड में नए CM चंपई सोरेन की परीक्षा.. आज फ्लोर टेस्ट, सदन में साबित करना होगा बहुमत

नक्सल प्रभावित जिले में अपनी पोस्टिंग को लेकर कहा था कि ” ऐसे क्षेत्रों में काम करने से काफी परिपक्वता आती है। पुलिस का काम काफी चैलेंजिंग का होता है। मुझे इस बात का काफी संतोष है कि मैंने पूर्ण निष्ठा के साथ जनता की सेवा करने का कार्य किया है। जिन लोगों को कभी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलती। जब उन्हें ऐसी सुविधाएं मिलती हैं और जब उनके चेहरों पर खुशी आती हैं। अगर जनता की सेवा करने की लगन हो तो कोई भी क्षेत्र चुना जा सकता है।”

फिलहाल जारी हुए तबादला आदेश में सिद्धार्थ तिवारी को उर्जाधानी कोरबा भेजा गया हैं। वे जितेंद्र शुक्ला की जगह लेंगे। वे कोरबा के 20वें पुलिस कप्तान होंगे।

ये रहे अबतक के पुलिस अधीक्षक

  1. राजीव श्रीवास्तव (25 मई 1998 से 23 अप्रेल 1999)
  2. राजाबाबू सिंह (23 अप्रेल 1999 से 19 दिसंबर 2000)
  3. एस.आर.पी. कल्लूरी (06 जनवरी 2001 से 04 जनवरी 2003)
  4. पवन देव, आईपीएस (05 जनवरी 2003 से 16 दिसंबर 2003)
  5. एम.एस. तोमर, आईपीएस (16 दिसंबर 2003 से 01 फरवरी 2006)
  6. हिमांशु गुप्ता (01 फरवरी 2006 से 12 अप्रेल 2008)
  7. रतन लाल डांगी (12 अप्रेल 2008 से 31 मई 2011)
  8. पी सुंदरराज (17 जून 2011 से 20 फरवरी 2013)
  9. बद्रीनारायण मीना (20 फरवरी 2013से 01 सितंबर 2013)
  10. रतन लाल डांगी (01 सितम्बर 2013 से 03 मार्च 2014)
  11. अमरेश कुमार मिश्रा (03 मार्च 2014 31 मई 2016)
  12. डी. श्रवण, आईपीएस (31 मई 2016 से 11 जनवरी 2018)
  13. मयंक श्रीवास्तव (16 जनवरी 2018 से 28 दिसंबर 2018)
  14. जीतेन्द्र सिंह मीना (28 दिसम्बर 2018 से 24 मार्च 2020)
  15. अभिषेक मीना (25 मार्च 2020 से 02 जुलाई 2021)
  16. भोज राम पटेल (02 जुलाई 2021 09 जुलाई 2022)
  17. संतोष सिंह (11 जुलाई 2022 से 1 फरवरी 2023)
  18. उदय किरण, आईपीएस (01 फरवरी 2023 से 11अक्टूबर 2023)
  19. जीतेन्द्र शुक्ला (14 अक्टूबर 2023 से 4 फरवरी 2023)
  20. सिद्धार्थ तिवारी (5 फरवरी 2023 से अबतक)
(सूची कोरबा पुलिस के वेबसाइट अनुसार)

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown