Katghora Today Road Accident: कटघोरा में 2 महिला टीचर्स की दर्दनाक मौत.. ट्रक ने विंगर वैन को मारी थी टक्कर, सभी घायल अस्पताल दाखिल
सड़क हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला और कटघोरा अस्पताल रवाना किया। हालांकि इस घटना में दो महिला टीचर्स अंजना शर्मा और मंजू शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई।
Katghora Today Road Accident || IMAGE- ibc24 news file
- तेज रफ्तार ट्रक ने विंगर को मारी टक्कर।
- हादसे में दो महिला शिक्षकों की मौत।
- अन्य घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज।
Katghora Today Road Accident: कोरबा: उर्जाधानी में रफ्तार की वजह से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार होते सड़क हादसों में वाहन चालक, सवार और आम लोग अपनी जान गंवा रहे है। ताजा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के अम्बिकापुर-कटघोरा नेशनल हाइवे पर मौजूद पाली-तानाखार गाँव का है।
Katghora Today Road Accident कहाँ की घटना है?
दरअसल आज सुबह विंगर वाहन में सवार होकर करीब 12 शिक्षक, शिक्षिकाएं और स्टूडेंट्स पोंड़ी-उपरोड़ा के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेजी से आ रहे एक माजदा ट्रक ने उनके विंगर वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई।
Katghora Today Road Accident में कितने लोगों की मौत हुई?
Katghora Today Road Accident: सड़क हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला और कटघोरा अस्पताल रवाना किया। हालांकि इस घटना में दो महिला टीचर्स अंजना शर्मा और मंजू शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई। दूसरे घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। घायलों में अभय श्रीवास्तव, देवराज प्रजापति, राहुल तंवर, गायत्री पीवी, दीपंकर दास, शुभ्रा चौबे, रिया सोलंकी, रूपिका शर्मा, निखिल यादव और रुचिका चटर्जी शामिल है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हादसा किन कारणों से हुआ इसकी जाँच की जा रही है।

Facebook



