Amritdhara Waterfall: अमृतधारा जलप्रपात का जादू बरसात में छाया, 100 फीट ऊंची धारा ने पर्यटकों को किया मंत्रमुग्ध
Amritdhara Waterfall: अमृतधारा जलप्रपात का जादू बरसात में छाया, 100 फीट ऊंची धारा ने पर्यटकों को किया मंत्रमुग्ध Koriya News
Amritdhara Waterfall Image Source | IBC24
- बरसात में सजी अमृतधारा की धारा,
- 100 फीट ऊंचाई से गिरते जलप्रपात,
- खूबसूरत नजारों ने खींचा पर्यटकों का ध्यान,
Koriya News: मानसून की पहली बारिश के साथ ही कोरिया जिले में स्थित अमृतधारा जलप्रपात अपनी पूरी रौनक में आ गया है। जीवनदायिनी हसदेव नदी पर बना यह खूबसूरत जलप्रपात न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का बड़ा केंद्र बना हुआ है। Amritdhara Waterfall
Amritdhara Waterfall: छत्तीसगढ़ के प्रमुख जलप्रपातों में शुमार अमृतधारा की करीब 100 फीट ऊँचाई से गिरती जलधारा मानसून के मौसम में अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करती है। हरे-भरे पहाड़ों और सुरम्य वादियों के बीच बहती हसदेव नदी यहां आकर झरने का रूप लेती है और एक दिव्य दृश्य का निर्माण करती है जिसे देखने हर साल हजारों सैलानी पहुंचते हैं। Koriya News
Amritdhara Waterfall: यह जलप्रपात मनेन्द्रगढ़-अम्बिकापुर नेशनल हाइवे पर स्थित लाई गांव से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर है। पर्यटक यहां तक सड़क मार्ग से आसानी से पहुँच सकते हैं। झरने के समीप ही स्थित भगवान शिव का प्राचीन मंदिर भी श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। अमृतधारा आने वाले लोग दर्शन कर अध्यात्मिक शांति का अनुभव भी करते हैं। हसदेव नदी की उत्पत्ति कोरिया जिले के मेंड्रा क्षेत्र से मानी जाती है। यह नदी पहाड़ियों से निकलकर जब अमृतधारा के रूप में गिरती है तो उसका दृश्य अत्यंत मनोहारी होता है।

Facebook



