CG Samvida Karmchari Niyamitikaran News Updates | संविदा कर्मचारी होंगे नियमित

CG: संविदा कर्मियों ने की विधायक से मुलाक़ात, CM भूपेश बघेल के नाम सौंपा ज्ञापन, फिर दोहराई अपनी मांगे

Edited By :   Modified Date:  July 30, 2023 / 06:55 PM IST, Published Date : July 30, 2023/5:05 pm IST

चिरमिरी: नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलनरत प्रदेश के संविदा कर्मचारी अब अलग-अलग जिलों में जनप्रतिनिधियों से भेंटकर अपनी मांगे उनके सामने रख रहे हैं। (CG Samvida Karmchari Niyamitikaran News Updates) इसी कड़ी में चिरमिरी में भी संविदा कर्मियों ने स्थानीय विधायक से भेंट कर अपनी मांगे उनके सामने रखी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा। संविदा कर्मियों ने कहा कि सरकार अपने वादे के मुताबिक़ उनका नियमितीकरण करें। विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगे सीएम तक जरूर पहुंचाएंगे।

अतीक अहमद का वकील गिरफ्तार, उमेश पाल हत्याकांड में कर रहा था गैंगस्टर की पैरवी, पुलिस को है इस बात का शक

गौरतलब हैं कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने संविदा कर्मियों को सौगात देते हुए उनके मानदेय में 27 फ़ीसदी की बड़ी बढ़ोत्तरी कि थी बावजूद वे सरकार के इस कदम से संतुष्ट नहीं हैं। (CG Samvida Karmchari Niyamitikaran News Updates) उनकी मांग है कि चूंकि कांग्रेस ने 2018 के अपने घोषणापत्र में उन्हें परमानेंट किये जानें की घोषणा को शामिल किया था लिहाजा अब सरकार 2023 के चुनाव के पहले अपने वादे पर अमल करें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें