Atiq Ahmed lawyer Vijay Mishra arrested | UP STF All News

अतीक अहमद का वकील गिरफ्तार, उमेश पाल हत्याकांड में कर रहा था गैंगस्टर की पैरवी, पुलिस को है इस बात का शक

Edited By :   Modified Date:  July 30, 2023 / 03:56 PM IST, Published Date : July 30, 2023/3:56 pm IST

लखनऊ: गैंगस्टर अतीक अहमद की हत्या की जाँच में जुटी उत्तर प्रदेश पुलिस की विंग एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने गैंगस्टर अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। (Atiq Ahmed lawyer Vijay Mishra arrested) मिश्रा के गिरफ्तारी शनिवार रात लखनऊ में होटल हयात लिगेसी से की गई। मिश्रा की गिरफ्तारी से इलाके में हड़कंप मच गया। धूमनगंज थाना पुलिस ने बताया हैं कि विजय मिश्रा की गिरफ्तारी उमेश पाल हत्याकांड के जांच के सिलसिले में की गई हैं।

राजिम बना रणक्षेत्र, नाबालिक से दुष्कर्म मामले पर BJP ने किया थाने का घेराव, पुलिस से झूमाझटकी भी..

कौन हैं विजय मिश्रा?

पेशे से वकील के तौर पर पहचाने जाने वाला विजय मिश्रा सराय इनायत इलाके में ककरा गांव के मूल निवासी हैं। विजय के खिलाफ उत्तर प्रदेश के अलग-अलग थानों में पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अतीक अहमद के सम्पर्क में आने के बाद से वह अतीक का विधिक सलाहकार बन गया था और उनके खिलाफ दर्ज मामलों की पैरवी करता था। विजय मिश्रा पर तीन करोड़ रूपये रंगदारी वसूलने का भी आरोप हैं जबकि पुलिस को यह भी संदेह हैं कि अतीक की हत्या के बाद से वह उसकी पत्नी शाइस्ता के भी सम्पर्क में हैं। (Atiq Ahmed lawyer Vijay Mishra arrested) बताया जा रहा हैं कि अतीक के वकील विजय मिश्रा को दबोचने के लिए पूरी योजना के साथ धूमनगंज पुलिस एसटीएफ के साथ लखनऊ पहुंची थी। पुलिस की एक टीम यहाँ डेरा डाले हुए थी। होटल में मिश्रा की मौजूदगी की पुष्टि के बाद फ़ौरन उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस वालों की संख्या करीब 15 से 20 थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें