Principal suspended for smoking cannabis in front of children
कोरिया। मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में एक शिक्षक द्वारा स्कूल में ही गांजा पीने की खबर दिखाए जाने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने बीईओ के जांच प्रतिवेदन के बाद यह कार्रवाई की है।
भरतपुर ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला जोलगी के प्रधानपाठक शम्भूदयाल वर्मा द्वारा स्कूल के अंदर ही बैठकर बच्चों के सामने गांजा पीने का वीडियो सामने आया था। इसे सबसे पहले IBC24 ने प्रमुखता से दिखाया था। खबर दिखाए जाने के बाद उसकी पुष्टि होने पर प्रधानपाठक को निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय खड़गवां में मुख्यालय नियत किया गया है। बता दे कि इसके पहले भी इस जिले स्कूल में शराब पीकर आने वाले शिक्षकों के वीडियो सामने आ चुके है जिस पर कार्यवाही की गई थी। IBC24 से सतीश गुप्ता की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें