Korea news: अस्तित्व में आने से पच्चीस साल बाद भी नहीं मिल पाया खुद का SP कार्यालय, ऐसी जगह हो रहा संचालित

अस्तित्व में आने से पच्चीस साल बाद भी नहीं मिल पाया खुद का SP कार्यालय SP office building could not be constructed in twenty five years

  •  
  • Publish Date - June 8, 2023 / 12:13 PM IST,
    Updated On - June 8, 2023 / 12:14 PM IST

SP office building could not be constructed in twenty five years

कोरिया। जिले का पुलिस अधीक्षक कार्यालय अपने खुद के एक भवन को तरस रहा है। विकास के तमाम दावे किए जाते हो पर पिछले पच्चीस सालों में एसपी कार्यालय का एक भवन नहीं बन पाया है। पच्चीस मई उन्नीस सौ अंठानबे को सरगुजा से अलग होकर कोरिया जिला अस्तित्व में आया था। तबसे यहां एसपी कार्यालय का भवन उन्नीस सौ इकतीस में बने रियासतकालीन भवन में संचालित हो रहा है।

Read More: काली घाट में इस हाल में मिला अज्ञात शख्स, मचा हड़कंप 

जगह की कमी और जर्जर हो चुके इस भवन में यहां पदस्थ कर्मचारी किसी तरह काम करते है । भवन के जर्जर होने के कारण यहां इन दिनों सीलिंग के रेनोवेशन का काम भी चल रहा है। IBC24 से सतीश गुप्ता की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें