Koria News: सरकारी स्कूलों का हाल-बेहाल, बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़, IBC24 की पड़ताल में हुआ खुलासा, ये है पूरा मामला

Koria News: सरकारी स्कूलों का हाल-बेहाल, बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़, IBC24 की पड़ताल में हुआ खुलासा, ये है पूरा मामला

Koria News: सरकारी स्कूलों का हाल-बेहाल, बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़, IBC24 की पड़ताल में हुआ खुलासा, ये है पूरा मामला

Poor Condition Of Schools

Modified Date: October 13, 2023 / 01:02 pm IST
Published Date: October 13, 2023 12:55 pm IST

सतीश गुप्ता, कोरिया:

Poor Condition Of Schools: कोरिया जिले के दूरस्थ इलाको में शिक्षा की क्या स्थिती है और स्कूल किस तरह संचालित हो रहे हैं इसे सोनहत विकासखण्ड के चंदहा इलाके की प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के नजारे से आसानी से समझा जा सकता है। आईबीसी 24 ने जब यहां पहुंचकर इन दोनों स्कूलों का जायजा लिया तो हाल यह था कि दोनों ही स्कूल में एक भी शिक्षक मौजूद नहीं थे। प्राथमिक स्कूल में जहां एक कमरे में केवल छ: छात्राएं बिना शिक्षक के संचालित स्कूल में बैठी हुई थी तो कुछ छोटे बच्चे खेल रहे थे। यहां एक प्रधानपाठक के साथ एक शिक्षक पदस्थ है पर दोनों नहीं थे।

Read More: Indore News: पुलिस का नशे के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार, अवैध मादक पदार्थ के साथ 2 महिला सहित 4 युवक गिरफ्तार

 ⁠

Poor Condition Of Schools: वहीं मीडिल स्कूल में कार्यालय बन्द था और तीन अलग- अलग कक्षाओं में से केवल एक क्लास में दो छात्र और दो छात्राएं जमीन पर बैठे थे,जिन्हें गांव की मितानिन प्रेरक कुछ समझा रही थी। इस स्कूल में भी 3 शिक्षक पदस्थ है लेकिन एक भी यहां मौजूद नहीं थे। दूरस्थ इलाको का हाल यह है कि शिक्षक यहां आते नहीं है और आते है तो समय से पहले चले जाते है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में