The young man strangulated the woman to death
कोरिया। केल्हारी के तिलोखन जंगल में इक्कीस मई को हुई अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है । पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके मृत महिला के साथ अवैध सम्बंध थे। महिला को अपने रास्ते से हटाने के लिए आरोपी अरविंद जोगी के द्वारा मृतिका नान बाई को गुमराह कर उसे शहडोल जिले के छोटी सीधी इलाके से बस से बहरासी बुलाकर अपनी बाइक में तिलोखन ले गया। आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या की और उसके शव को जंगल मे फेक दिया गया था।
घटना के अगले दिन बाइस मई की शाम जब शव मिला तो उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। परिजनों का पता नहीं चलने पट शव का पीएम कराने के बाद उसे मिट्टी दी गई। बाद में जब पुलिस परिजनों तक पहुंची तो मृतिका के पति भूषण सिंह ने शव की फोटो और पहने हुये कपड़े से उसकी पहचान की। जिसके बाद मृतिका के शव का अंतिम संस्कार कराने एसडीएम से अनुमति लेकर शव का उत्खनन कराया गया और परिजनों को दिया गया। केल्हारी पुलिस द्वारा इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड में भेजा गया। IBC24 से सतीश गुप्ता की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें