भूमिहीन कृषि मजदूरों को अब मिलेंगे 7 हजार रुपए, सीएम भूपेश ने राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की राशि बढ़ाने की कही बात
Landless agricultural laborers will now get 7 thousand rupees
रायपुर: छत्तीसगढ़ के ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरों को अब 6 हजार के बजाए अब 7 हजार रुपए मिलेंगे। सीएम भूपेश बघेल ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की राशि में बढ़ोत्तरी करने की बात कही है। दरअसल, आज इस योजना का शुभारंभ करते हुए राहुल गांधी ने इस योजना की राशि बढ़ाने की बात कही थी। जिसके बाद अब राज्य सरकार ने इसे बढ़ाने का फैसला लिया है।
Read more : छत्तीसगढ़: इस जिले से हटाया गया नाईट कर्फ्यू, कार्यक्रम में 50 प्रतिशत लोग ही हो सकेंगे शामिल
बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ की शुरुआत की। इस योजना के तहत ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार को तीन किश्तों में प्रति वर्ष छह हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। राहुल ने इस अवसर पर योजना के तीन लाख 55 हजार हितग्राहियों के खाते में पहली किश्त के रुप में दो हजार रुपए की राशि जारी की। इस योजना के लिए बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

Facebook



