प्रिंसिपल को अश्लील मैसेज भेजने वाला लेक्चरर गिरफ्तार, इधर संजीवनी वाहन रोककर तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपी भी अरेस्ट

कॉलेज में लेक्चरर पद से निकालने के कारण आरोपी सुनील दिवाकर प्रिंसिपल से नाराज था। जिसके कारण वे ई मेल में अश्लील मैसेज और कॉलेज पहुंचकर प्रिंसीपल को गाली गलौच किया।

प्रिंसिपल को अश्लील मैसेज भेजने वाला लेक्चरर गिरफ्तार, इधर संजीवनी वाहन रोककर तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपी भी अरेस्ट
Modified Date: March 16, 2023 / 08:53 pm IST
Published Date: March 16, 2023 8:52 pm IST

Lecturer arrested for sending obscene messages to the principal: कवर्धा/जशपुर। कबीरधाम जिले के पंडरिया थाना अंतर्गत मोहतरा स्थित आईटीआई कॉलेज के पूर्व गेस्ट लेक्चरर को पुलिस ने अश्लील मैसेज व गंदी गाली गलौच करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इधर जशपुर जिले में रेफर मरीज को लेकर जा रही संजीवनी वाहन को रोककर तोड़फोड़ एवं मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया । एक आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की ।

बताया जा रहा है कि कॉलेज में लेक्चरर पद से निकालने के कारण आरोपी सुनील दिवाकर प्रिंसिपल से नाराज था। जिसके कारण वे ई मेल में अश्लील मैसेज और कॉलेज पहुंचकर प्रिंसीपल को गाली गलौच किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।

read more: प्रवासियों पर हमले को लेकर विधानसभा को गुमराह करने पर माफी मांगे भाजपा : भाकपा (माले) लिबरेशन

 ⁠

इधर जशपुर जिले में रेफर मरीज को लेकर जा रही संजीवनी वाहन को रोककर तोड़फोड़ एवं मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया । एक आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की ।

जानकारी के अनुसार कोतबा निवासी ओमप्रकाश लकड़ा जो बीते दिनों से पत्थलगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट था, जिसकी तबीयत दिन पर दिन गंभीर होती जा रही थी। वहीं डॉक्टरों ने तबीयत को देखते हुए ओम प्रकाश को एंबुलेंस के माध्यम से पत्थलगांव से अंबिकापुर के लिए रिफर आदेश दिया। वहीं रिफर आदेश मिलने के बाद एंबुलेंस में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के साथ एंबुलेंस रवाना की गई । पत्थलगांव से पांच 10 किलोमीटर दूर दो अज्ञात मोटरसाइकिल चालकों द्वारा वाहन को रुकवाया तथा अमर्यादित व्यवहार करने लगे, कहने लगे कि तुम लोग एक्सीडेंट किए हो और गाड़ी मुड़वा कर रिफर मरीज के साथ अपने गांव वापस कर्मी टिकरा एंबुलेंस वाहन को लेकर आए ।

read more:अमेरिका ने रूसी लड़ाकू विमानों के उसके ड्रोन पर ईंधन गिराने का वीडियो जारी किया

जहां एंबुलेंस के ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुए संजीवनी वाहन को तोड़फोड़ की गई। वहीं आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। वहीं साइबर सेल की मदद से आरोपियों की ट्रेस कर उनकी गिरफ्तारी कर थाने लेकर आई है जिसमें आरोपियों ने घटना करने को स्वीकार किया गया । पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com