2 CRPF Jawans Died : CRPF ट्रेनिंग कैंप पर गिरी आकाशीय बिजली, दो जवानों की हुई मौत
2 CRPF Jawans Died : दंतेवाड़ा में आकाशीय बिजली की चमेट में आने से दो CRPF जवानों की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद कैंप में अफरातफरी का माहौल
Actor James Hollcroft Passes Away
दंतेवाड़ा : 2 CRPF Jawans Died : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां आकाशीय बिजली की चमेट में आने से दो CRPF जवानों की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद कैंप में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।
2 CRPF Jawans Died : मिली जानकारी के अनुसार, बारसूर में CRPF ट्रेनिंग कैंप पर आकाशीय बिजली गिरी थी। इसी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 जवानों की मौत हो गई। दोनों जवान CRPF 111 बटालियन के है। दोनों जवानों की मौत के बाद से कैंप में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : …इस तरह बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री, महज कुछ इंच की दूरी से निकल गई फर्राटा भरती ट्रेन

Facebook



