Lormi Murder Case: खेत में काम कर रही थी महिला… नाती बहू के सामने बदमाश ने कर दिया खौफनाक कांड, मामला जानकर काँप जाएगी रूह
खेत में काम कर रही थी महिला... नाती बहू के सामने बदमाश ने कर दिया खौफनाक कांड...Lormi Murder Case: Woman was working in the field
Lormi Murder Case | Image Source | IBC24
- लोरमी में खेत पर खौफनाक वारदात,
- बुजुर्ग महिला की कुदाली से हत्या,
- नाती बहू के सामने हुई वारदात,
लोरमी: Lormi Murder Case: लोरमी के पेंड्रीतालाब गांव में खेत में काम करने गई बुजुर्ग महिला को अज्ञात युवक ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मामला लोरमी के लालपुर थाना क्षेत्र का है।
Lormi Murder Case: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लालपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में रहने वाली 65 वर्षीय सोनिया साहू नाम की महिला अपनी नाती बहू के साथ खेत में काम करने के लिए पड़ोसी गांव पेंड्रीतालाब गई थी। इसी दौरान एक अज्ञात युवक मौके पर पहुंचा और महिला के हाथों से कुदाली लूटकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
Lormi Murder Case: इस घटना में बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नाती बहू के सामने हुई इस दर्दनाक घटना की खबर जैसे ही ग्रामीणों को हुई उन्होंने लालपुर थाना पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मर्ग कायम पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं अज्ञात हमलावर की तलाश शुरू कर दी है।

Facebook



