Maha Kumbh Special Train: छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी, इन ट्रेनों के जरिए पहुंच सकते हैं प्रयागराज, जानें कब-कब चलेगी?

छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी, ये ट्रेनें पहुंचाएंगी प्रयागराज, Maha Kumbh Special Train: 4 trains will run from Chhattisgarh to Prayagraj

Maha Kumbh Special Train: छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी, इन ट्रेनों के जरिए पहुंच सकते हैं प्रयागराज, जानें कब-कब चलेगी?

Train Cancelled For Prayagraj Today | Source : File Photo

Modified Date: January 28, 2025 / 09:29 am IST
Published Date: January 28, 2025 9:29 am IST

बिलासपुर: Maha Kumbh Special Train उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh 2025) मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। खासतौर पर पवित्र स्नानों के लिए अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि रेलवे ने भी इसके लिए खास तैयारी कर रखी है। देश के अलग-अलग हिस्सों से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां से 5 कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की सुविधा रहेगी, जिसमें श्रद्धालु प्रयागराज के लिए सफर कर सकते हैं।

Read More : Today News and LIVE Update 28 January 2025: पीएम मोदी आज ओडिशा-उत्तराखंड का करेंगे दौरा, मंत्री अमित शाह दिल्ली में करेंगे चुनाव प्रचार, जानें देश की और बड़ी खबरें… 

Maha Kumbh Special Train रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दुर्ग-कटनी-दुर्ग के मध्य इस ट्रेन की सुविधा मिलेगी। 31 जनवरी, 5 और 28 फरवरी को यह कुंभ स्पेशल ट्रेन को चलेगी। इसके अलावा 14 फरवरी इस ट्रेन की सुविधा यात्रियों के लिए रहेगी।

 ⁠

Read More : Gold-Silver Price Today 28 January 2025: गहने बनवाने का शुभ दिन आज.. सोने-चांदी के दामों में आई नरमी, देखें आज का ताजा रेट

एक ही दिन में 150 स्पेशल ट्रेनें

मौनी अमावस्या बुधवार को है और इस दिन यात्रियों की ज्यादा तादाद को मद्देनजर रखते हुए भारतीय रेलवे ने प्रयागराज स्टेशनों से हर चार मिनट में स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयार की है। Mouni Amavasya प्रमुख स्नानों में से एक है और इसके लिए तैयारियों के क्रम में रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि एक ही दिन में कम से कम 150 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो एक बड़ी उपलब्धि होगी। बता दें कि इससे पहले साल 2019 में हुए अर्धकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या पर 85 ट्रेनें चलाई गई थीं, जिससे ये आंकड़ा लगभग दोगुना है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।