Mahasamund News: जनपद उपाध्यक्ष के पति समेत दो की मौत, मामले में आया नया मोड़, एक्सीडेंट नहीं हत्या के इरादे से चढ़ाई गाड़ी

Mahasamund murder News: टाटा सफारी व स्कूटी के टक्कर में महासमुंद जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष के पति सहित दो व्यक्ति की मौत के मामले में अब नया मोड़ आ गया है । पुलिस की जांच में जानबूझकर हत्या करने के इरादे से टक्कर मारने की बात सामने आई है।

Mahasamund News: जनपद उपाध्यक्ष के पति समेत दो की मौत, मामले में आया नया मोड़, एक्सीडेंट नहीं हत्या के इरादे से चढ़ाई गाड़ी

Mahasamund News, image source: ibc24

Modified Date: October 5, 2025 / 05:56 pm IST
Published Date: October 5, 2025 5:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष के पति जितेन्द्र चन्द्राकर की मौत
  • अशोक साहू की भी उपचार के दौरान मौत
  • विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने बताया हत्या

महासमुंद: Mahasamund News, बीती रात नेशनल हाईवे 353 पर साराडीह मोड़ के पास टाटा सफारी व स्कूटी के टक्कर में महासमुंद जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष के पति सहित दो व्यक्ति की मौत के मामले में अब नया मोड़ आ गया है । पुलिस की जांच में जानबूझकर हत्या करने के इरादे से टक्कर मारने की बात सामने आई है।

जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष के पति जितेन्द्र चन्द्राकर की मौत

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कल रात में सूचना मिली कि साराडीह मोड़ के पास टाटा सफारी क्रमांक CG 04 QH 5836 ने स्कूटी सवारों को ठोकर मार दी है। जिससे स्कूटी पर सवार महासमुंद जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष के पति जितेन्द्र चन्द्राकर (46) वर्ष की मौत हो गयी और अशोक साहू गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

अशोक साहू की भी उपचार के दौरान मौत

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को जिला अस्पताल लाई । जहां घायल अशोक साहू की भी उपचार के दौरान मौत हो गयी । पुलिस प्रथम दृष्टया लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से हुई दुर्घटना का मामला दर्ज कर वाहन चालक से पूछताछ की तो जानबूझकर स्कूटी को ठोकर मारने की बात सामने आई। पुलिस ने बताया कि मृतक जितेन्द्र चन्द्राकर व वाहन चालक अमन अग्रवाल में पुरानी रंजिश थी । पुलिस अब जांच में आये नए तथ्य एवं साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्यवाही कर रही है ।

 ⁠

विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने बताया हत्या

Mahasamund News स्थानीय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने इस घटना को महज़ सड़क दुर्घटना मानने से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि आरोपी अमन अग्रवाल ने जानबूझकर अपनी कार से कुचलकर यह हत्या की है और अब मामले को हादसा बताने की कोशिश की जा रही है।

आपको बता दें कि टक्कर मारने के बाद अमन अग्रवाल खुद ही सिटी कोतवाली पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्या के एंगल को भी नज़र में रखकर पूछताछ कर रही है।

read more: School Closed: 6-7 अक्टूबर को बंद रहेंगे स्कूल, इस वजह से जारी किया गया आदेश..जानें

read more: Darjeeling rains: दार्जिलिंग में भारी बारिश के कारण 17 लोगों की मौत, पीएम मोदी और अमित शाह ने जताया दुख 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com