Darjeeling rains: दार्जिलिंग में भारी बारिश के कारण 17 लोगों की मौत, पीएम मोदी और अमित शाह ने जताया दुख

Darjeeling death due to rains : अमित शाह ने दार्जिलिंग में बारिश के कारण लोगों की मौत पर दुख जताया

  •  
  • Publish Date - October 5, 2025 / 03:43 PM IST,
    Updated On - October 5, 2025 / 04:11 PM IST
HIGHLIGHTS
  • केंद्र सरकार पूरी तरह से मदद के लिए तैयार
  • मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की
  • घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना की

नयी दिल्ली:  Darjeeling rains, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दार्जिलिंग में भारी बारिश के कारण घटना पर दुख जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से मदद के लिए तैयार है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना की। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी और सांसद राजू बिस्ता ने भी राज्य सरकार से राहत कार्य तेज करने की मांग की है और लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।

अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया

Darjeeling rains, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दार्जिलिंग में भारी बारिश के कारण लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के दलों को तैनात किया गया है तथा जरूरत पड़ने पर और जवान तैयार रखे गए हैं। शाह ने कहा कि उन्होंने दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट से भी बात की और वहां की स्थिति की जानकारी ली।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारी बारिश के कारण दार्जिलिंग में लोगों की मौत होने से मैं बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ गृह मंत्री ने कहा कि एनडीआरएफ के दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं तथा जरूरत पड़ने पर और दल भी तैयार रखे गए हैं।

जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे कार्यकर्ता

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा कार्यकर्ता भी जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं।’’ पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग की पहाड़ियों में शनिवार को कई जगह लगातार बारिश के कारण भूस्खलन होने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग लापता हो गए। भूस्खलन के कारण कई मकान बह गए, सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और दूरदराज के कई गांवों का संपर्क टूट गया।

read more: CM Dr Mohan Yadav Assam Visit: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंचें असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, दौरे पर बोले सीएम ‘ये हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं’ 

read more: PGCIL Recruitment 2025: कल चूक गए तो हाथ से जाएगा सुनहरा मौका, पावरग्रिड में 800+ अप्रेंटिस पद खाली, तुरंत करें अप्लाई