Reported By: Dhananjay Tripathi
,Mahasamund News, image source: ibc24
महासमुंद: Mahasamund News, बीती रात नेशनल हाईवे 353 पर साराडीह मोड़ के पास टाटा सफारी व स्कूटी के टक्कर में महासमुंद जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष के पति सहित दो व्यक्ति की मौत के मामले में अब नया मोड़ आ गया है । पुलिस की जांच में जानबूझकर हत्या करने के इरादे से टक्कर मारने की बात सामने आई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कल रात में सूचना मिली कि साराडीह मोड़ के पास टाटा सफारी क्रमांक CG 04 QH 5836 ने स्कूटी सवारों को ठोकर मार दी है। जिससे स्कूटी पर सवार महासमुंद जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष के पति जितेन्द्र चन्द्राकर (46) वर्ष की मौत हो गयी और अशोक साहू गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को जिला अस्पताल लाई । जहां घायल अशोक साहू की भी उपचार के दौरान मौत हो गयी । पुलिस प्रथम दृष्टया लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से हुई दुर्घटना का मामला दर्ज कर वाहन चालक से पूछताछ की तो जानबूझकर स्कूटी को ठोकर मारने की बात सामने आई। पुलिस ने बताया कि मृतक जितेन्द्र चन्द्राकर व वाहन चालक अमन अग्रवाल में पुरानी रंजिश थी । पुलिस अब जांच में आये नए तथ्य एवं साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्यवाही कर रही है ।
Mahasamund News स्थानीय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने इस घटना को महज़ सड़क दुर्घटना मानने से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि आरोपी अमन अग्रवाल ने जानबूझकर अपनी कार से कुचलकर यह हत्या की है और अब मामले को हादसा बताने की कोशिश की जा रही है।
आपको बता दें कि टक्कर मारने के बाद अमन अग्रवाल खुद ही सिटी कोतवाली पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्या के एंगल को भी नज़र में रखकर पूछताछ कर रही है।
read more: School Closed: 6-7 अक्टूबर को बंद रहेंगे स्कूल, इस वजह से जारी किया गया आदेश..जानें